नई दिल्लीः दक्षिण पूर्व जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दुकान से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के गिरफ्तारी से चोरी का लैपटॉप बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान शिवम उर्फ तिग्गू के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 26 दिसंबर को सुग्रीव गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मजदूर कल्याण कैंप में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. 25 दिसंबर की रात किसी ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर एक लैपटॉप और 10 मोबाइल फोन चोरी कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इलाके में लोकल इंटेलीजेंस को सक्रिय किया. इस दौरान 31 जनवरी को सूचना मिली कि एक युवक एक पुराना लैपटॉप बेचने का प्रयास कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी विनय के साथ वारदात को अंजाम दिया था. अन्य आरोपी विनय अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.