नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर में शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को कुर्क कर रही है. इसी कड़ी में अब घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बृजानंद की करीब 9 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई जारचा पुलिस के द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद में की गई है. इससे पहले भी कई कुख्यात माफियाओं के सक्रिय सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क किया गया है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य जिस पर हत्या के प्रयास व गैंगस्टर आदि के कई मामले दर्ज है. उसके विरुद्ध अपराध संख्या 1405/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में थाना दादरी में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी विवेचना थाना जारचा पुलिस से संपादित की जा रही है. उसी के अंतर्गत अचल संपत्ति गांव मौजा, तहसील तिगांव, जिला फरीदाबाद स्थित 7 कनाल 12 मरले जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसकी कीमत करीब 8 करोड़ 78 लाख 44 हजार 813 रुपए है.
- ये भी पढ़ें: गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शूटर योगेश डबरा की पांच करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
गौतम बुध नगर में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त न्यायालय के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. इससे पहले सुंदर भाटी गैंग, अनिल दुजाना गैंग और रणदीप भाटी गैंग की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी.