ETV Bharat / state

Crime in Greater Noida: अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी के 23 लैपटॉप बरामद

मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी के 23 लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:42 PM IST

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीजी व हॉस्टलो से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी बचे सदस्यों को भी सलाखों के पीछे डाला जा सके.

ग्रेनो पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश: दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बीते कई दिनों से पीजी व हॉस्टलो से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. कई घटनाएं होने के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बहरहाल, पुलिस ने रयान गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जनपद मेरठ के खुशहाल नगर निवासी सिराज, जिला बिजनौर थाना किरतपुर क्षेत्र निवासी वजाहत और साहब आलम सहित उत्तराखंड के रुड़की गंग नहर क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहिल के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने चोरी के 23 लैपटॉप, 13 लैपटॉप की बॉडी, 11 कीबोर्ड, 2 डिस्प्ले, 8 चार्जर और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Thieves Arrested in Delhi: मोबाइल शोरूम से सेंधमारी के मामले में मेवात गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

आरोपियों ने कई वारदातों को दिया अंजाम: एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह है, जो हॉस्टल में पीजी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज और लखनऊ सहित अन्य शहरों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. बता दें ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा 1 से 8 सितंबर 2022 को लैपटॉप चोरी हुए थे, जबकि थाना बीटा 2 से ही 22 दिसंबर 2022 को पीजी से कई लैपटॉप चोरी हुए थे. पुलिस इन घटनाओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Rape cases In delhi: 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट तहत केस दर्ज

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीजी व हॉस्टलो से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी बचे सदस्यों को भी सलाखों के पीछे डाला जा सके.

ग्रेनो पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश: दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बीते कई दिनों से पीजी व हॉस्टलो से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. कई घटनाएं होने के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बहरहाल, पुलिस ने रयान गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जनपद मेरठ के खुशहाल नगर निवासी सिराज, जिला बिजनौर थाना किरतपुर क्षेत्र निवासी वजाहत और साहब आलम सहित उत्तराखंड के रुड़की गंग नहर क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहिल के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने चोरी के 23 लैपटॉप, 13 लैपटॉप की बॉडी, 11 कीबोर्ड, 2 डिस्प्ले, 8 चार्जर और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Thieves Arrested in Delhi: मोबाइल शोरूम से सेंधमारी के मामले में मेवात गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

आरोपियों ने कई वारदातों को दिया अंजाम: एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह है, जो हॉस्टल में पीजी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज और लखनऊ सहित अन्य शहरों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. बता दें ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा 1 से 8 सितंबर 2022 को लैपटॉप चोरी हुए थे, जबकि थाना बीटा 2 से ही 22 दिसंबर 2022 को पीजी से कई लैपटॉप चोरी हुए थे. पुलिस इन घटनाओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Rape cases In delhi: 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट तहत केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.