ETV Bharat / state

Saurabh Bhardwaj in Kalkaji: कार्यभार संभालने से पहले कालकाजी पहुंचे सौरभ भारद्वाज, मां के चरणों में टेका मत्था

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:15 PM IST

केजरीवाल सरकार में नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कालकाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि परंपरानुसार वे मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं.

Saurabh Bhardwaj visited Kalkaji temple
Saurabh Bhardwaj visited Kalkaji temple
कालकाजी मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कालकाजी मंदिर में दर्शन किया. इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने अपने कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शामिल किया था, जिन्हें उपराज्यपाल ने मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.

इस मौके पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हमारे यहां परंपरा है कि जब कोई नया काम या अच्छा काम किया जाता है तो माता के दर्शन किए जाते हैं. इसीलिए हम माता के दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए हैं. उन्होंने कहा कि, हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. वहीं मनीष सिसोदिया के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं था और बीजेपी को यह पता था कि उनकी बेल हो जाएगी. आज उनकी बेल पर सुनवाई होनी थी इसलिए ईडी ने पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

w

यह भी पढ़ें-Kejriwal cabinet reshuffle: आतिशी बोलीं- श्रीराम वनवास गए हैं, तब तक खड़ाऊं रखकर काम करूंगी

बता दें कि सौरभ भारद्वाज मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नई दिल्ली के हनुमान मंदिर भी गए थे. जिसके बाद उन्होंने चिराग दिल्ली गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी मत्था टेका था. वहीं आज सुबह सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर पहुंचे. बता दें बीते दिल्ली में हुए शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. दिनभर चले पूछताछ के बाद शाम को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया था, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में भेजा गया था. अब उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में पहली बार महिला की एंट्री, सिसोदिया की सलाहकार आतिशी बनीं शिक्षा मंत्री

कालकाजी मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कालकाजी मंदिर में दर्शन किया. इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने अपने कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शामिल किया था, जिन्हें उपराज्यपाल ने मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.

इस मौके पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हमारे यहां परंपरा है कि जब कोई नया काम या अच्छा काम किया जाता है तो माता के दर्शन किए जाते हैं. इसीलिए हम माता के दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए हैं. उन्होंने कहा कि, हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. वहीं मनीष सिसोदिया के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं था और बीजेपी को यह पता था कि उनकी बेल हो जाएगी. आज उनकी बेल पर सुनवाई होनी थी इसलिए ईडी ने पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

w

यह भी पढ़ें-Kejriwal cabinet reshuffle: आतिशी बोलीं- श्रीराम वनवास गए हैं, तब तक खड़ाऊं रखकर काम करूंगी

बता दें कि सौरभ भारद्वाज मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नई दिल्ली के हनुमान मंदिर भी गए थे. जिसके बाद उन्होंने चिराग दिल्ली गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी मत्था टेका था. वहीं आज सुबह सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर पहुंचे. बता दें बीते दिल्ली में हुए शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. दिनभर चले पूछताछ के बाद शाम को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया था, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में भेजा गया था. अब उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में पहली बार महिला की एंट्री, सिसोदिया की सलाहकार आतिशी बनीं शिक्षा मंत्री

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.