दरअसल दिल्ली के वसंतकुंज से एनएच 8 के बीच एक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास भी बनाया गया है. इस सड़क के शुरू हो जाने के बाद उन लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा जो महिपालपुर होकर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और धौला कुआं जाते हैं.
लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी
दावा है कि इस रास्ते से होकर सफर करने वाले लोगों को घंटों महिपालपुर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. अब इस सड़क लोग सीधा NH8 पर जा सकेंगे और जिनको एयरपोर्ट कर जाना होगा वे अंडरपास के रास्ते से सीधा एयरपोर्ट के तरफ चले जाएंगे. इससे उनका समय बचेगा साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
जल्दी जनता के लिए खोला जाएगा हाइवे
इस सड़क का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा 188 करोड़ की लागत से कराया गया है. 20-22 फरवरी को इसका उद्घाटन होने वाला था लेकिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमलों के बाद इसकी तारीखों में बदलाव किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्दी जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
बीजेपी सरकार की बड़ी उपलब्धि ये सड़क
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि इस सड़क से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और लोग अब आसानी से एयरपोर्ट जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण बीजेपी सरकार ने महज 12 महीनों में करके दिखाया है.