नई दिल्ली: कोविड-19 संकट के दौरान कोरोना से अधिक संक्रमित लोगों के लिए वेंटिलेटर्स अति आवश्यक चीज है. इसी कड़ा में नारायणा हेल्थ ने दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से एक एलएनजेपी को वेंटिलेटर्स डोनेट किए हैं.
नारायणा हेल्थ ने की मदद
दरअसल कोरोना संकट के दौरान सरकारी अस्पतालों के निरंतर प्रयासों के प्रति धन्यवाद प्रकट करने और मदद के उद्देश्य से नारायणा हेल्थ ने एलएनजेपी अस्पताल को वेंटिलेटर्स डोनेट किए हैं. कमांडर नवनीत बाली ने ये वेंटिलेटर्स एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार को दिए हैं.
गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर्स की सख्त जरूरत
कमांडर नवनीत बाली ने कहा कि यह जाहिर है कि कोविड-19 के गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर्स की सख्त जरूरत है और अभी के हालात को देखते हुए वेंटिलेटर्स की डिमांड में भी बहुत इजाफा हुआ है. इन वेंटिलेटर्स को सरकार को देने के साथ हम इस बात को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हैं कि हम सरकार के प्रयास में मदद करें.
उन्होंने यह भी कहा कि हालात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों में हम उसके साथ एकजुट हैं. पब्लिक हेल्थ फैसिलिटीज कोविड के मरीजों की बेहतरी के लिए बहुत काम कर रही है. उम्मीद है कि हम सभी लगातार प्रयासों से जल्द ही इस महामारी निजात पा लेंगे.