नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी कम हो गई. इस कारण ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर हादसा हो गया. बाईपास पर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई. एक के बाद एक गाड़ियां टकराती रही जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
दादरी पुलिस बाईपास से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करने में जुट गई. क्रेन बुलाकर सभी गाड़ियों को हाईवे से एक तरफ किया गया. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ था. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनका उपचार चल रहा है.
- यह भी पढ़ें- घायल शख्स को भर्ती करने से इन्कार पर सीएम केजरीवाल सख्त, दो डॉक्टर बर्खास्त, दो के सस्पेंशन को दी मंजूरी
दरअसल, पहाड़ी राज्यों के साथ ही उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश प्रदेशों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ कोहरे भी छा रहे हैं. कोहरे की वजह से रेल और हवाई के साथ-साथ सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिसके चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. सोमवार 15 जनवारी तड़के यमूना एक्सप्रेसवे पर भी कोहरे कि वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमें दो बसें आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी. जबकी 40 लोग घायल हो गए थे.