ग्रेटर नोएडा: समाज के गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार 22 अगस्त 2023 को गौतम बुद्ध नगर के न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने सूरजपुर न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैन क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करेगी. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है.
गौतम बुद्ध नगर के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां निर्धनता के कारण न्याय पाने से लोग वंचित रह जाते हैं. ऐसे वर्ग को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल वैन मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस कार्यक्रम में जिला जज प्रथम प्रदीप कुमार, अपर जिला जज / जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी रणविजय प्रताप सिंह के साथ गलगोटिया विश्वविद्यालय के विधि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थें.
क्या है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की स्थापना निशुल्क न्याय दिलाने के लिए की गई है. इसके अंतर्गत सेक्टर, सोसाइटी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानूनी मदद की जानकारी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है. गौतम बुद्ध नगर में इसका कार्यालय जिला न्यायालय गौतम बुध नगर परिसर में स्थित है. इस प्राधिकरण के द्वारा जिले में लगभग ढाई सौ पराविधिक स्वयंसेवको की नियुक्ति की गई है और जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं का एक पैनल भी बनाया गया है. इसके साथ ही 15100 राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति संपर्क कर निशुल्क कानूनी सहायता ले सके. स्वयंसेवकों और अधिवक्ताओं का पैनल धन के अभाव में न्याय से वंचित लोगों की निशुल्क सहायता करता है.