नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सीआर पार्क में ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरव भारद्वाज ने मॉडल स्ट्रीट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. आपको बता दें कि मॉडल स्ट्रीट प्रोजेक्ट जीसीआई ने बनाया है. दरअसल जीसीआई सीआर पार्क और ग्रेटर कैलाश के लोगों की एक संस्था है. जिसका प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है और इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो गया है.
स्थानीय लोगों की संस्था ने बनाया मॉडल
ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जीसीआई सीआर पार्क और जीके के आसपास के रहने वाले लोगों की एक संस्था है. इसमें प्रोफेशनल्स हैं, आर्किटेक्ट भी हैं और इन्होंने यहां की मॉडल स्ट्रीट प्रोजेक्ट को डिजाइन किया है और उसको दिल्ली सरकार को सौंपा है.
दिल्ली सरकार ने जारी किया फंड
क्योंकि ये सब प्रोफेशनलस हैं आर्किटेक्ट हैं. इनकी डिजाइन को दिल्ली सरकार ने स्वीकृति दी है और उसी मॉडल के आधार पर मॉडल स्टेट प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है. प्रोजेक्ट अगले कुछ महीनों में तैयार होगा. इसके लिए शुरुआती फंड दिल्ली सरकार ने जारी कर दिया है.
डेवलेपमेंट के कामों में सहायक है मॉडल
आपको बता दें मॉडल स्ट्रीट प्रोजेक्ट में लोगों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया है. साथ ही बार-बार जब डेवलपमेंट के काम हों, तो उसके लिए खुदाई ना करनी पड़े इसका भी इस प्रोजेक्ट में ध्यान रखा जाएगा.