नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 18 दिसंबर को फाइट ऑफ नाइट्स द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन (Mix martial arts competition to be held in Delhi) किया जाएगा. इसमें देश-विदेश से मिक्स मार्शल आर्ट के विभिन्न खिलाड़ी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में होगी. वहीं, खास बात है कि इसमें सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा.
दरअसल, सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से ही ऐसे आयोजन सफल बन पाते हैं. इसीलिए संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. यह आयोजन 18 दिसंबर की दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.
प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का मकसद, मिक्स मार्शल आर्ट और इसके खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह हम लोगों का पांचवां आयोजन है. इससे पहले मिक्स मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता, देश के अलग-अलग हिस्सों में चार बार हो चुकी है. लोगों का खूब प्यार मिला है. अब हम पांचवां आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में करने जा रहे हैं, जिसमें भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे और अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में नाइजीरिया, अफगानिस्तान, यूएई, सूडान सहित अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.
वहीं, इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने से महिला सशक्तिकरण हो सकेगा, क्योंकि मिक्स मार्शल आर्ट सीखने से सेल्फ डिफेंस और बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें-रिटायर्ड SI बच्चों को सिखा रहे दुनिया का सबसे पुराना मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही हमारी संस्था फाइट ऑफ नाइट्स द्वारा पूरे दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज सहित महिलाओं की अधिक संख्या वाले संस्थानों में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाते हैं. यह कैंप पूरी तरह से निःशुल्क होते हैं. इसके पीछे का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है, जिससे वह संकट की स्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकें.