नई दिल्ली: दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दूधवाले की मोटरसाइकिल में आग लगने और उसके बाद आग बुझाते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दूधवाला मोटरसाइकिल पर दूध लेकर जा रहा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल में आग लग गई. उसके बाद कई लोगों ने उसकी मदद कर आग बुझाई. इसके अलावा डीटीसी बस से आग बुझाने वाले सिलेंडर से भी आग बुझाते लोग नजर आ रहे हैं. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया और दूधवाले की जान बच गई.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो रविवार सुबह का है, जब दूध वाला मोटरसाइकिल पर दूध लेकर दिल्ली के बदरपुर से एमबी रोड होकर पुल प्रहलादपुर के तरफ आ रहा था, तभी उसके मोटरसाइकिल में आग लग गई. इसकी सूचना उसके पीछे से आ रहे लोगों ने उसको दी. इसके बाद आनन-फानन में उसने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और फिर लोगों की मदद से आग बुझाई. वहीं पीछे से आ रही डीटीसी बस को भी लोगों ने रोका और फिर बस से आग बुझाने वाले सिलेंडर को निकालकर लोगों ने आग बुझाई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो मासूमों की झुलसने से हुई मौत, 4 लोग घायल
बता दें कि दिल्ली में शनिवार सुबह करोल बाग स्थित पीएनबी बैंक में आग लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची 17 फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. वही गुरुवार को ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में भी आग लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. इस आगजनी के हादसे में किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन लाखों का नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने महिला समझकर किन्नर को दिया लिफ्ट, लूट ली सोने की चेन