नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच नोएडा से दिल्ली प्रवेश करने वाले उन लोगों का उनका चालान किया गया, जिन्होंने कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया. यह कार्रवाई शुक्रवार पूरे दिन चलती रही. इस दौरान दिल्ली सरकार और सिविल डिफेंस के कर्मी भी तैनात रहे, जो लगातार मास्क नहीं पहनने, धूम्रपान करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते रहे. इस दौरान चालान के रूप में 500 रूपए वसूले गए.
राजधानी दिल्ली में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना की वजह से मौत का भी आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद यहां की प्रशासन हरकत में है और लगातार कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नोएडा से दिल्ली प्रवेश करने वाले वैसे लोग जिन्होंने कोरोना निर्देशों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.