ETV Bharat / state

दिल्ली: जेल भिजवाने के शक के चलते हथौड़े से मारकर की पड़ोसी की हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक शख्स की सिर पर हथौड़ा से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना सोमवार शाम छह बजे की है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में यह बात निकलकर सामने आई है कि आरोपी को संदेह था कि पड़ोसी की मुखबिरी के कारण उसे जेल जाना पड़ा था. (Man killed by hitting him with a hammer in Tughlakabad)

killed by hitting him with a hammer in Tughlakabad
killed by hitting him with a hammer in Tughlakabad
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 10:34 AM IST

तुगलकाबाद में शख्स की हथौड़े से मारकर हत्या

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स की उसके सिर पर हथौड़ा से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अयूब के तौर पर हुई है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में यह बात सामने आई है कि हत्या शक के आधार पर की गई. दरअसल आरोपी को यह संदेह था कि उसके पड़ोसी मोहम्मद अयूब की मुखबिरी के कारण ही उसे जेल जाना पड़ा. इसके बाद अयूब से बदला लेने के लिए आरोपी अंजुम ने जेल से निकलने के तीसरे दिन ही वारदात को अंजाम दिया. (Man killed by hitting him with a hammer in Tughlakabad)

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6 बजे यह वारदात हुई थी. आरोपी ने मृतक के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे अयूब लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय निगम पार्षद भागवीर ने कहा कि अयूब की निर्मम हत्या की गई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

गोविंदपुरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को शाम 7.15 बजे पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर हथौड़े से हमला करने की सूचना दी गई थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि पीड़ित को मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी इकट्ठी की, जहां पीड़ित की पहचान अयूब के तौर पर की गई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म देते ही तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

जांच में पता चला कि आरोपी युवक साहिल उर्फ अंजुम ने हथौड़े से अयूब पर हमला कर दिया था. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है, जिसके साथ ही क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रोटेस्ट, आप नेताओं ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव

तुगलकाबाद में शख्स की हथौड़े से मारकर हत्या

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स की उसके सिर पर हथौड़ा से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अयूब के तौर पर हुई है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में यह बात सामने आई है कि हत्या शक के आधार पर की गई. दरअसल आरोपी को यह संदेह था कि उसके पड़ोसी मोहम्मद अयूब की मुखबिरी के कारण ही उसे जेल जाना पड़ा. इसके बाद अयूब से बदला लेने के लिए आरोपी अंजुम ने जेल से निकलने के तीसरे दिन ही वारदात को अंजाम दिया. (Man killed by hitting him with a hammer in Tughlakabad)

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6 बजे यह वारदात हुई थी. आरोपी ने मृतक के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे अयूब लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय निगम पार्षद भागवीर ने कहा कि अयूब की निर्मम हत्या की गई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

गोविंदपुरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को शाम 7.15 बजे पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर हथौड़े से हमला करने की सूचना दी गई थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि पीड़ित को मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी इकट्ठी की, जहां पीड़ित की पहचान अयूब के तौर पर की गई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म देते ही तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

जांच में पता चला कि आरोपी युवक साहिल उर्फ अंजुम ने हथौड़े से अयूब पर हमला कर दिया था. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है, जिसके साथ ही क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रोटेस्ट, आप नेताओं ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव

Last Updated : Jan 10, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.