ETV Bharat / state

होली के मौके पर लोगों में दिखा खूब उत्साह, रंग और गुलाल लगाकर दी एक-दूसरे को बधाई - Holi festival celebrated with great enthusiasm

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोग आपस में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया गले मिले. कालकाजी इलाके में भी लोगों में होली को लेकर उत्साह देखा गया. कई श्रद्धालु कालकाजी मंदिर भी माता के दर्शन के लिए पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 6:35 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनी होली

नई दिल्लीः दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. लोग एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. वहीं, होली को लेकर खासी तैयारियां की गई थी. जगह-जगह लोग एकत्रित होकर होली खेलते नजर आ रहे थे. दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश में बुधवार सुबह से होली की धूम दिखाई दी. यहां अलग-अलग कॉलोनियों में लोग एकत्रित हुए और जमकर होली खेली. इस दौरान लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गाने पर जमकर थिरके.ट

कालकाजी इलाके में भी लोगों में होली को लेकर उत्साह देखा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ विदेशी नागरिक भी होली पर थिरकते नजर आए. इस दौरान लोगों का कहना था कि हमें होली का इंतजार रहता है, लेकिन बीते साल कोरोना के कारण होली को सही ढंग से नहीं मना पाए थे. इस वर्ष जब स्थिति सामान्य है तो होली को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

वहीं, चितरंजन पार्क के एनआरआई कॉम्पलेक्स में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि होली के मौके पर हम सब मिल रहे हैं. अच्छा लग रहा है. होली एक साथ मिलकर मनाने में अच्छा लगता है और इस मौके पर हम सभी लोग जो एक दूसरे को जानते हैं, वो आज होली के मौके पर मिल रहे हैं और होली को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed in Bhajanpura: भजनपुरा में पांच मंजिली इमारत गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी

बता दें, आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. दरअसल, बीते तीन साल लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से फीका रहा था और लोग मनमुताबिक होली नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह है और लोग बड़े ही उत्साह से होली मना रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है और दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर भक्त माता के दर्शन कर अपनी होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एम्स के सुरक्षा गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पूर्व विधायक का पैसे से भरा सूटकेस लौटाया वापस

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनी होली

नई दिल्लीः दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. लोग एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. वहीं, होली को लेकर खासी तैयारियां की गई थी. जगह-जगह लोग एकत्रित होकर होली खेलते नजर आ रहे थे. दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश में बुधवार सुबह से होली की धूम दिखाई दी. यहां अलग-अलग कॉलोनियों में लोग एकत्रित हुए और जमकर होली खेली. इस दौरान लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गाने पर जमकर थिरके.ट

कालकाजी इलाके में भी लोगों में होली को लेकर उत्साह देखा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ विदेशी नागरिक भी होली पर थिरकते नजर आए. इस दौरान लोगों का कहना था कि हमें होली का इंतजार रहता है, लेकिन बीते साल कोरोना के कारण होली को सही ढंग से नहीं मना पाए थे. इस वर्ष जब स्थिति सामान्य है तो होली को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

वहीं, चितरंजन पार्क के एनआरआई कॉम्पलेक्स में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि होली के मौके पर हम सब मिल रहे हैं. अच्छा लग रहा है. होली एक साथ मिलकर मनाने में अच्छा लगता है और इस मौके पर हम सभी लोग जो एक दूसरे को जानते हैं, वो आज होली के मौके पर मिल रहे हैं और होली को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed in Bhajanpura: भजनपुरा में पांच मंजिली इमारत गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी

बता दें, आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. दरअसल, बीते तीन साल लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से फीका रहा था और लोग मनमुताबिक होली नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह है और लोग बड़े ही उत्साह से होली मना रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है और दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर भक्त माता के दर्शन कर अपनी होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एम्स के सुरक्षा गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पूर्व विधायक का पैसे से भरा सूटकेस लौटाया वापस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.