नई दिल्लीः दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. लोग एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. वहीं, होली को लेकर खासी तैयारियां की गई थी. जगह-जगह लोग एकत्रित होकर होली खेलते नजर आ रहे थे. दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश में बुधवार सुबह से होली की धूम दिखाई दी. यहां अलग-अलग कॉलोनियों में लोग एकत्रित हुए और जमकर होली खेली. इस दौरान लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गाने पर जमकर थिरके.ट
कालकाजी इलाके में भी लोगों में होली को लेकर उत्साह देखा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ विदेशी नागरिक भी होली पर थिरकते नजर आए. इस दौरान लोगों का कहना था कि हमें होली का इंतजार रहता है, लेकिन बीते साल कोरोना के कारण होली को सही ढंग से नहीं मना पाए थे. इस वर्ष जब स्थिति सामान्य है तो होली को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
वहीं, चितरंजन पार्क के एनआरआई कॉम्पलेक्स में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि होली के मौके पर हम सब मिल रहे हैं. अच्छा लग रहा है. होली एक साथ मिलकर मनाने में अच्छा लगता है और इस मौके पर हम सभी लोग जो एक दूसरे को जानते हैं, वो आज होली के मौके पर मिल रहे हैं और होली को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बता दें, आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. दरअसल, बीते तीन साल लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से फीका रहा था और लोग मनमुताबिक होली नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह है और लोग बड़े ही उत्साह से होली मना रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है और दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर भक्त माता के दर्शन कर अपनी होली मना रहे हैं.