ETV Bharat / state

IHGF Delhi Fair 2023: IHGF दिल्ली फेयर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे विदेशी खरीदार - एक्सपो मार्ट में आईएचजीएफ दिल्ली फेयर

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में विदेशी खरीदार बड़ी संख्या में आ रहे हैं. आयोजकों का अनुमान है कि पिछले आयोजनों से इस बार अधिक आर्डर प्राप्त होंगे. मेले में सभी निवेशकों को भारी संख्या में विदेशी खरीदारों के द्वारा आर्डर दिए जा रहे हैं.

दिल्ली फेयर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे विदेशी खरीदार
दिल्ली फेयर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे विदेशी खरीदार
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 में अच्छी संख्या में विदेशी खरीदारों ने मेले का दौरा किया है. साथ ही लोगों ने सोर्सिंग के लिए उपलब्ध विविधता की सराहना की. ईपीसीएच के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा का कहना है कि यह ईपीसीएस के द्वारा 55वां दिल्ली फेयर है, जिसमें 110 देशों की विदेशी खरीदार यहां पर आ रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शनी हॉल में प्रस्तुतियों को पसंद किया है, साथ ही कईयों ने ऑर्डर देने में भी रुचि दिखाई है.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में विदेशी खरीदार: ईपीसीएच अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस से मैरी गुइलाउम जो यहां लकड़ी की वस्तुओं और वस्त्रों के लिए हैं. ऐसे निर्माताओं की तलाश कर रही हैं, जो बड़े पैमाने पर उत्पादन कर सकें. फ्रांस में भारतीय फर्नीचर की काफी सराहना की जाती है, इसलिए वह मेले में विकल्प देख रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई भारतीय उत्पादकों को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि वह विशेष रूप से कारीगरी और भावनात्मक भागफल के मामले में घर का अनुभव देते हैं.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

राजकुमार मल्होत्रा ने कहा कि आईएचजीएफ दिल्ली मेला चरण 2 फर्नीचर का टेन रेंजर दिल्ली एनसीआर को आईएचजीएफ दिल्ली मेले और दशको से इसके विस्तार के कारण घर जीवनशैली फैशन कपड़ा और फर्नीचर के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग केंद्र के रूप में विश्व मानचित्र पर चिन्हित किया गया है हस्तशिल्प के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) को इसका श्रेय जाता है. उन्होंने बढ़ते खरीदारों में इसकी लोकप्रियता को प्रेरित किया.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया की इंडियन हैंडीक्राफ्ट गुड्स फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेला पिछले 30 वर्षों से आयोजित करता आ रहा है. मेले की लोकप्रियता हर संस्करण के साथ भारतीय दर्शकों और विदेशी खरीदारों के बीच बढ़ रही है. फर्नीचर एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें दायरा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर फेज 2 फर्नीचर की घोषणा करते हुए राकेश कुमार ने उदाहरण दिया कि कैसे लगभग हमेशा परिवर्तन का शुरू में विरोध किया जाता है. लेकिन जो लोग विरोध करते हैं वह अक्सर परिवर्तन लाने वाले प्रगतिशील परिवर्तन के सबसे बड़े लाभार्थी होते हैं. उन्होंने कहा आगामी 19 से 21 अक्टूबर 2023 को फर्नीचर एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा फर्नीचर एक बड़ी श्रेणी है और इसका इरादा बड़े फर्नीचर खरीदारों को आकर्षित करना है. जो एक शानदार प्रदर्शन देख सकते हैं और क्षेत्र की ताकत और क्षमता को समझ सकते हैं. उन्होंने कहा आगामी 19 से 21 अक्टूबर 2023 को फर्नीचर एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Public Opinion: बिजली सब्सिडी पर LG और दिल्ली सरकार के बीच तकरार, जानिए जनता की राय

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 में अच्छी संख्या में विदेशी खरीदारों ने मेले का दौरा किया है. साथ ही लोगों ने सोर्सिंग के लिए उपलब्ध विविधता की सराहना की. ईपीसीएच के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा का कहना है कि यह ईपीसीएस के द्वारा 55वां दिल्ली फेयर है, जिसमें 110 देशों की विदेशी खरीदार यहां पर आ रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शनी हॉल में प्रस्तुतियों को पसंद किया है, साथ ही कईयों ने ऑर्डर देने में भी रुचि दिखाई है.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में विदेशी खरीदार: ईपीसीएच अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस से मैरी गुइलाउम जो यहां लकड़ी की वस्तुओं और वस्त्रों के लिए हैं. ऐसे निर्माताओं की तलाश कर रही हैं, जो बड़े पैमाने पर उत्पादन कर सकें. फ्रांस में भारतीय फर्नीचर की काफी सराहना की जाती है, इसलिए वह मेले में विकल्प देख रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई भारतीय उत्पादकों को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि वह विशेष रूप से कारीगरी और भावनात्मक भागफल के मामले में घर का अनुभव देते हैं.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

राजकुमार मल्होत्रा ने कहा कि आईएचजीएफ दिल्ली मेला चरण 2 फर्नीचर का टेन रेंजर दिल्ली एनसीआर को आईएचजीएफ दिल्ली मेले और दशको से इसके विस्तार के कारण घर जीवनशैली फैशन कपड़ा और फर्नीचर के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग केंद्र के रूप में विश्व मानचित्र पर चिन्हित किया गया है हस्तशिल्प के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) को इसका श्रेय जाता है. उन्होंने बढ़ते खरीदारों में इसकी लोकप्रियता को प्रेरित किया.

IHGF दिल्ली फेयर
IHGF दिल्ली फेयर

ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया की इंडियन हैंडीक्राफ्ट गुड्स फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेला पिछले 30 वर्षों से आयोजित करता आ रहा है. मेले की लोकप्रियता हर संस्करण के साथ भारतीय दर्शकों और विदेशी खरीदारों के बीच बढ़ रही है. फर्नीचर एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें दायरा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर फेज 2 फर्नीचर की घोषणा करते हुए राकेश कुमार ने उदाहरण दिया कि कैसे लगभग हमेशा परिवर्तन का शुरू में विरोध किया जाता है. लेकिन जो लोग विरोध करते हैं वह अक्सर परिवर्तन लाने वाले प्रगतिशील परिवर्तन के सबसे बड़े लाभार्थी होते हैं. उन्होंने कहा आगामी 19 से 21 अक्टूबर 2023 को फर्नीचर एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा फर्नीचर एक बड़ी श्रेणी है और इसका इरादा बड़े फर्नीचर खरीदारों को आकर्षित करना है. जो एक शानदार प्रदर्शन देख सकते हैं और क्षेत्र की ताकत और क्षमता को समझ सकते हैं. उन्होंने कहा आगामी 19 से 21 अक्टूबर 2023 को फर्नीचर एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Public Opinion: बिजली सब्सिडी पर LG और दिल्ली सरकार के बीच तकरार, जानिए जनता की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.