नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने लाखों की लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई है. जिसके पास से चोरी की ज्वेलरी और कैश बरामद किया गया है. इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख बताई जा रही है.
लाजपत नगर में हुई लाखों की चोरी
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि 4 फरवरी को लाजपत नगर निवासी अजेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर के मेन दरवाजे को तोड़कर 9 लाख INR, 29,411 यूएस डॉलर, 1000 नाइजीरियन नाइरा, 400 ओमनी रियाल, एक गोल्ड रिंग और चैन उनके घर से चोरी किया गया हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
उत्तराखंड से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसीपी लाजपत नगर की देखरेख में एसएचओ लाजपत नगर पंकज मलिक के नेतृत्व में टीम बनाई गई जांच के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया फिर एक संगदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में नजर आया.
संदिग्ध की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है जोकी उत्तराखंड का निवासी है. उसके बाद पुलिस ने इसको उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मनोज सिंह लग्जरियस लाइफस्टाइल जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. वह दसवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है.