नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा से मूलचंद अस्पताल और विमहंस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बना कर समय पर ऑक्सीजन पहुंचा कर 150 मरीजों की जान बचाई हैं. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के आईबीएस हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर के कमी की सूचना मिली. अस्पताल में 40 कोविड-19 पेशेंट के ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने की बात बताई गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने 22 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में मुहैया करवाया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाई ऑक्सीजन
इसके अलावा थाना क्षेत्र के विमहंस और मूलचंद हॉस्पिटल में आईनॉक्स सूरजपुर ग्रेटर नोएडा से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन टैंकर को पुलिस टीम के द्वारा एस्कॉर्ट करा कर समय रहते पहुंचाया गया. बता दें कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. वहीं पुलिस ऑक्सीजन को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद कर रही हैं.