नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक वॉटर मोटर पंप बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद फुरकान उर्फ नसीम के रूप में हुई है.
9 जनवरी को शिकायत हुई दर्ज
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 9 जनवरी को शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 4 जनवरी को कोई उनका वॉटर मोटर और वॉटर मीटर चोरी कर लिया है. इसी मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने मोहम्मद फुरकान उर्फ नसीम को लाजपत नगर इलाके से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:-अमृतसर कस्टम: सोने की स्मगलिंग के आरोप में अरेस्ट यात्री, 426 ग्राम सोना बरामद
पहले से दो मामले दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मोटर को किसी से बेचने जा रहा था पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जल्द पैसा कमाने के लिए वह इस वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं.