नई दिल्ली: बीते सोमवार को लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने फायरिंग की एक घटना को कुछ घंटो में सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक गैरकानूनी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुर उर्फ मनु फोगाट के रूप में हुई है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ भी गलत सूचना देने को लेकर कार्ऱवाई की है.
12 जुलाई को मिली थी सूचना
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 12 जुलाई को पुलिस को सूचना एम्स ट्रामा से मिली थी कि एक घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया है, जो झगड़े में घायल हो गया था. घायल की पहचान अभिषेक के रूप में बताई गई. पुलिस स्टाफ एम्स पहुंची और एमएलसी प्राप्त कर जांच शुरू की. वहीं घायल व्यक्ति स्टेटमेंट देने की स्थिति में नहीं था. जिसके बाद एक राहुल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वो अभिषेक के साथ ओखला मंडी से सुबह फल लेकर लौट रहे थे, तभी मूलचंद फ्लाईओवर के पास से दो बाइक सवारों से उनका झगड़ा हुआ था और जब घर लौटे तो पाया गया कि अभिषेक से जख्मी है.
शिकायतकर्ता ने दी गलत जानकारी
राहुल ने बताया कि उसने किसी को फायरिंग करते हुए नहीं देखा. जिसके बाद पुलिस ने एमएलसी लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो पता चला कि राहुल और अभिषेक हुमायूंपुर इलाके में रहते हैं और 12 जुलाई की रात मधुर उर्फ मोनू फोगाट के ऑफिस में ड्रिंक कर रहे थे, तभी मोनू फोगाट ने अपने पिस्टल से आउटसाइड फायरिंग की और एक बुलेट दीवार में लगने के बाद अभिषेक को जा लगी. जिसके बाद इस मामले को छुपाने को लेकर कहानी बनाई गई थी. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी मधुर उर्फ मोनू फोगाट को गिरफ्तार कर लिया है. मोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने 1 लाख रुपये में दिल्ली के कंझावला इलाके से पिस्टल खरीदी थी. इस पूरे मामले में पुलिस को झूठी सूचना देने को लेकर शिकायतकर्ता राहुल पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है.