नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. यह वारदात इसलिए हुई क्योंकि मृतक उनसे शराब के लिए प्रत्येक से सौ सौ रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसने झगड़ा कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश, श्याम, मुकेश, राहुल व महेश के रु में हुई. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया की तीन नवंबर की शाम लाजपत नगर पार्ट टू स्थित एक पार्क से एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्क से शव बरामद किया. मृतक की पहचान अकिफ (23) के रूप में हुई, जो लाजपत नगर थाने का नामी बदमाश था. इस पर लूटपाट, झपटमारी जैसे बीस अपराधिक मामले दर्ज थे. घटनास्थल के पास से ही पुलिस ने खून से सना फावड़ा भी बरामद किया था. जिसके बाद लाजपत नगर थानाध्यक्ष धर्मदेव की टीम ने जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं.
शराब के पैसे मांगने पर हुई लड़ाई
पुलिस की जांच में पता चला कि अकिफ पार्क के पास नाले पर रमी खेल रहा था. अकिफ ने शराब के लिए वहां मौजूद युवकों से सौ-सौ रुपये मांगे और इस पर उनका झगड़ा हो गया. रुपये देने में अनाकानी करने पर राकेश को उसने थप्पड़ भी मार दिया था. इसके बाद वह पार्क की ओर जाने लगा. तभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और पार्क में झगड़ा किया. शुरु में अकिफ ने ही उन पर फावड़े से हमला किया था, लेकिन राकेश, राहुल और अन्य ने उसे काबू में कर लिया. इसके बाद राहुल और राकेश ने फावड़े से अकिफ के ऊपर वार कर दिया. जिसकी वजह से आकिफ की मौत हो गई.
शादी और जागरण में ड्रम बजाने का काम करते हैं आरोपी
इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी आदिवासी कैंप नेहरु नगर के रहने वाले हैं. जो शादी और जागरण में ड्रम बजाने का काम करते हैं. पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.