नई दिल्ली: दिल्ली में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोविंदपुरी इलाके में रहने वाले तीन सगे भाईयों को चाकू मार कर घायल कर दिया, जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने गोविंदपुरी इलाके में तीन सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। उनमें से एक भाई को अस्पताल ले जाने के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आजाद के रूप में हुई है जबकि दो उसके अन्य भाई गंभीर हालत में घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बदमाशों ने इस वारदार को क्यों अंजाम दिया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। फिलहाल आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटना जिस इलाके में हुई वहां के लोगों से भी पुछताछ की जा रही है।
- यह भी पढ़ें- Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश
गौरतलब है कि, बीते बुधवार को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में महिला फोटोग्राफर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला का शव उसके फ्लैट के बाथरूम में पड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जांच शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बुधवार देर शाम बताया कि महिला की पहचान 32 वर्षीय फोटोग्राफर महिला के तौर पर हुई है.