नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदीकुंज यमुना घाट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे हैं और यमुना का जायजा ले रहे हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा करने की अनुमति इस वर्ष नहीं मिली है, जिसे लेकर भाजपा नेता लगातार दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
कालिंदी कुंज यमुना घाट पहुंचे मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल सरकार यमुना की बदहाली को छिपाना चाहती है. इसी वजह से वह यमुना नदी के किनारे छठ की अनुमति नहीं दे रही है, क्योंकि यमुना जी में सिर्फ झाग ही झाग नजर आ रहा है. साथ ही उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार पर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह सरकार प्रदूषण रोकने में नाकामयाब रही है.
ये भी पढ़ें: कालिंदी कुंज पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- प्रदूषण रोकने में नाकामयाब रही केजरीवाल सरकार, SC करे कार्रवाई
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कालिंदी कुंज यमुना घाट पर गंदा झाग नजर आ रहा है, जिसे छिपाने के लिए ही केजरीवाल सरकार द्वारा छठ की अनुमति नहीं दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार द्वारा छठ की अनुमति दे दी जाती तो यहां पर लोगों के साथ-साथ मीडिया भी आती, जिससे यमुना की बदहाल स्थिति पूरी दुनिया को दिख जाती. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट को स्वता संज्ञान लेना चाहिए और अरविंद केजरीवाल सरकार को सस्पेंड कर देना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप