नई दिल्ली: नए साल पर कालकाजी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त मां कालका के दर्शन करने के लिए पहुंचे और लाइनों में लग गए. हालांकि कोरोना के वजह से कालकाजी मंदिर बंद है. इस वजह से भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाए. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता की विधिवत पूजा और भोग लग रही है, लेकिन भक्तों के लिए मंदिर कोरोना कि वजह से बंद है.
भक्तों ने बताया कि नए साल पर हम माता के दर्शन के लिए मंदिर आए थे, लेकिन यहां दर्शन नहीं हो पाए. सिर्फ भवन के ही दर्शन हुए हैं तो हम दर्शन कर रहे हैं. वहीं नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ कल्काजी मंदिर पहुंची और लाइनों में लगकर भवन के तरफ जाने लगी, जिसके बाद पुलिस लोगों को अनाउंसमेंट कर घर जाने को लेकर कहती नजर आई. पुलिस ने लोगों को बताया कि कोरोना की वजह से मंदिर बन्द है. आप सभी लोग घर जाएं.
वहीं कालकाजी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में मां की पूजा विधिवत तरीके से हो रही है. साथ ही मां का भोग भी लग रहा है, लेकिन भक्तों के लिए माता का मंदिर कोरोना के वजह से बंद है इस वजह से भक्त परेशान हो रहे हैं और उनके मन में निराशा है, लेकिन कोरोना की वजह से यह किया गया है जो जरूरी है.
बता दें दिल्ली में बढ़ते कोरोना के खतरे के मद्देनजर मंदिरों को बंद किया गया है. इस कड़ी में कालकाजी मंदिर भी भक्तों के लिए बंद है, लेकिन उसके बावजूद भी नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर पहुंचे.