कालिंदी कुंज पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - कालिंदी कुंज एरिया में क्राइम
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का ऑटो बरामद किया है.
नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का ऑटो बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश मंडल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- ओखला: स्नैचिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, बाइक और 5 फोन बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी जलेबी चौक पर एक संदिग्ध ऑटो को देखा गया और जब उसको रोक कर टीएसआर का डॉक्यूमेंट मांगा गया. तो वह नहीं दिखा पाया जिसके बाद जांच में टीएसआर ऑटो सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई. जिसके बाद आरोपी दिनेश मंडल को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव में जीत को लेकर आप के पूर्व निगम प्रत्याशी ने निकाली विजय यात्रा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने टीएसआर ऑटो को सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी किया था. वह कालिंदी कुंज क्षेत्र में टीएसआर ऑटो को बेचने के लिए आया था लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी सराय काले खां इलाके का रहने वाला है और वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है. फिलहाल इस मामले पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.