ETV Bharat / state

Rapid Rail : दिल्ली से मेरठ का सफर 50 मिनट में होगा तय, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

बहुत जल्द दिल्ली मेरठ कॉरीडोर पर देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. दिल्ली मेरठ के बीच रैपिड रेल के जरिए महज 50 मिनट में यातायात पूरी होगी. इस परियोजना को 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.

delhi news
रैपिड रेल का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 4:55 PM IST

रैपिड रेल का निर्माण कार्य

नई दिल्ली : दिल्ली और मेरठ के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. रैपिड रेल परियोजना के तहत दिल्ली से मेरठ को जोड़ा जाना है. इसको लेकर दिल्ली के सराय काले खां में इसका निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां में रैपिड रेल का स्टेशन होगा. दिल्ली मेरठ के बीच रैपिड रेल के जरिए महज 50 मिनट में यातायात पूरी होगी. इस परियोजना का निर्माण एनसीआरटीसी (NCRTC) यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए किया जा रहा है.

दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल मार्च 2025 तक तैयार होगा. दिल्ली मेरठ के बीच इस परियोजना की लंबाई 83 किलोमीटर है, जिसमें 14 किलोमीटर का हिस्सा राजधानी दिल्ली का है. जबकि, बाकी बचे 67 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना के तहत गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है. जहां पर आगामी मार्च से रैपिड रेल चलने की तैयारी में है. इसका ट्रायल रन भी हो चुका है.

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash : देखिए नेपाल विमान हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें

दिल्ली और मेरठ के बीच इस परियोजना के तहत 25 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से 4 स्टेशन राजधानी दिल्ली में होंगे. जंगपुरा, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार, बाकी 21 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे. वहीं, दिल्ली में चौथा स्टेशन जंगपुरा में बनाया जाएगा, जो रैपिड रेल के विस्तारित होने पर दिल्ली को पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम रैपिड रेल परियोजना को दिल्ली से जोड़ेगा. सराय काले खां में रैपिड रेल को लेकर निर्माण कार्य जारी है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर को लेकर करीब 30 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक अब तक खर्च किए जा चुके हैं. इस परियोजना को 2025 तक पूरा होना है, जिसको लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो

रैपिड रेल का निर्माण कार्य

नई दिल्ली : दिल्ली और मेरठ के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. रैपिड रेल परियोजना के तहत दिल्ली से मेरठ को जोड़ा जाना है. इसको लेकर दिल्ली के सराय काले खां में इसका निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां में रैपिड रेल का स्टेशन होगा. दिल्ली मेरठ के बीच रैपिड रेल के जरिए महज 50 मिनट में यातायात पूरी होगी. इस परियोजना का निर्माण एनसीआरटीसी (NCRTC) यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए किया जा रहा है.

दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल मार्च 2025 तक तैयार होगा. दिल्ली मेरठ के बीच इस परियोजना की लंबाई 83 किलोमीटर है, जिसमें 14 किलोमीटर का हिस्सा राजधानी दिल्ली का है. जबकि, बाकी बचे 67 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना के तहत गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है. जहां पर आगामी मार्च से रैपिड रेल चलने की तैयारी में है. इसका ट्रायल रन भी हो चुका है.

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash : देखिए नेपाल विमान हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें

दिल्ली और मेरठ के बीच इस परियोजना के तहत 25 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से 4 स्टेशन राजधानी दिल्ली में होंगे. जंगपुरा, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार, बाकी 21 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे. वहीं, दिल्ली में चौथा स्टेशन जंगपुरा में बनाया जाएगा, जो रैपिड रेल के विस्तारित होने पर दिल्ली को पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम रैपिड रेल परियोजना को दिल्ली से जोड़ेगा. सराय काले खां में रैपिड रेल को लेकर निर्माण कार्य जारी है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर को लेकर करीब 30 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक अब तक खर्च किए जा चुके हैं. इस परियोजना को 2025 तक पूरा होना है, जिसको लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.