नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विंटर वेकेशन के बाद सोमवार को खुल गया है. बता दें कि सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ जामिया में हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसकी वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सेमेस्टर परीक्षा को आनन-फानन में स्थगित कर विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी थी.
जामिया छुट्टियों के बाद खुला
बता दें कि करीब 10 दिन बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गई है. वहीं इसको लेकर छात्रों के चेहरे पर विश्वविद्यालय के दोबारा खुलने की खुशी देखते ही बन रही है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान जामिया की सेंट्रल लाइब्रेरी में काफी तोड़फोड़ की खबरें आई थी. जिसके चलते लाइब्रेरी में काफी नुकसान हुआ था. वहीं इसके कारण फिलहाल लाइब्रेरी में मरम्मत का कार्य जारी जा रहा है.
इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
वहीं 9 जनवरी से पोस्ट ग्रेजुएशन और 16 जनवरी से स्नातक की परीक्षा दोबारा शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है जो कि छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिससे कि अगर किसी भी छात्र को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह से कोई परेशानी होती है तो वह सीधा विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकता है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन अभिभावकों से अपील की है कि वह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा परीक्षा में हिस्सा ले रहा है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी
बता दें कि विश्वविद्यालय के खुलने के बाद भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर सात पर फिलहाल सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों को लगातार बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है और रोजाना अलग-अलग राजनीतिक संगठनों के राजनेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है और वह भी छात्रों के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दे रहे हैं.