नई दिल्ली : ऑपरेशन मिलाप के तहत दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने एक लापता नाबालिग लड़की को उसके परिजनों से मिलवाया है. बच्ची खेलते वक्त रास्ता भटक गई थी. फिलहाल पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए मंगलवार को डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि बीते 18 मार्च को नाबालिग बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गई थी. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने बस स्टैंड टैक्सी स्टैंड रेलवे स्टेशन पर तालाशी शुरू की, जिसके बाद पुलिस के प्रयासों के बाद पुलिस को बच्ची का पता बटला हाउस इलाके में मिला. पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह घर के पास खेलते वक्त रास्ता भटक गई थी. पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है.