नई दिल्ली: 2010 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र प्रसाद मीणा साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी बनाए गए हैं. आपको बता दें कि उनकी नियुक्ति चुनाव आयोग के आदेश पर किया गया है.
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय विश्वाल का ट्रांसफर चुनाव आयोग के आदेश पर कर दिया गया था, जिसके बाद साउथ ईस्ट डीसीपी का पदभार साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश संभाल रहे थे. अब साउथ ईस्ट जिले में राजेंद्र प्रसाद मीणा की नियुक्ति डीसीपी के रूप में कर दी गई हैं.
राजेंद्र प्रसाद मीणा बनाए गए डीसीपी साउथ ईस्ट
2010 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र प्रसाद मीणा को साउथ ईस्ट जिले का डीसीपी बनाए गए हैं. फिलहाल में वह नॉर्थईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी के पद पर कार्यरत हैं.
आपको बता दें साउथ ईस्ट जिले की डीसीपी चिन्मय विश्वाल का ट्रांसफर चुनाव आयोग के आदेश पर किया गया था, जिसके बाद साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी का पदभार साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश संभाल रहे थे, अब साउथ ईस्ट जिले में राजेंद्र प्रसाद मीणा की नियुक्ति डीसीपी के रूप में कर दी गई.
एनआरसी और सीएए को लेकर हुआ था बवाल
साउथ ईस्ट जिले के अंतर्गत आने वाले शाहीन बाग और जामिया इलाके में पिछले डेढ़ महीने से लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान बीते 15 दिसंबर को जामिया के आसपास हिंसा हुई थी, जिसमें बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई थी. तब से ही साउथ ईस्ट जिला सुर्खियों में बना हुआ है.