नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां पर एक इनोवा कार ने पहले 2 लोगों को जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद इनोवा कार एक कार में जाकर टकरा गई. जिसकी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना मेंं इनोवा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
क्षतिग्रस्त कार के मालिक सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि मेरी कार खड़ी थी तभी तेज रफ्तार एक इनोवा कार ने सड़क पर खड़ी मेरी कार को पीछे से ठोक दिया. इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. उनका अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. उनका कहना है कि इनोवा कार की रफ्तार काफी तेज थी.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Balod: खड़ी ट्रक में घुसी कार, 3 साल की बच्ची समेत 2 की मौत
खड़ी कार 10 फीट आगे खिसकी: मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इनोवा कार काफी तेज आ रही थी. उसने पहले दो पैदल चलने वाले को राहगीर को टक्कर मारी. उसके बाद उसने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर खड़ी कार 10 फीट आगे तक खिसक गई. यह हादसा इतना जोरदार था कि इनोवा कार का एयर बैग निकला हुआ नजर आ रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कार कौन चला रहा था यह हादसा कैसे हुआ इसको लेकर पूरी जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रक के पीछे जाकर मारी टक्कर, 3 की मौत