नई दिल्ली/नोएडा: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में जहां देश और विदेश के बड़े-बड़े व्यापारी शामिल हुए और इस समिट काफी उम्मीदें लोग लगा रहे हैं. वहीं नोएडा के उद्योगपतियों का कहना है कि आने वाले समय में इन्वेस्टर समिट का बहुत बड़ा लाभ नोएडा, उत्तर प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश को जरूर होगा. काफी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और नोएडा शहर का नाम आने वाले समय में देश के साथ ही दुनिया में भी जाना जाएगा. इन्वेस्टर समिट सरकार द्वारा किया गया बेहद ही सराहनीय कार्य है. जो विकास की रफ्तार को और तेज गति देने का काम करेगा. उनका मानना है कि इससे प्रदेश में काम कर रहे उद्योगों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर नोएडा के उद्योगपति वीके सेठ का कहना है कि 'मैं समिट के शुरू और अंत दोनों में शामिल हुआ और देखा कि इन्वेस्टर्स आए हैं. उनकी सोच को सलाम करता हूं. एक उद्योगपति को किस तरह का उद्योग लगाने के लिए माहौल चाहिए, वह आज माहौल तैयार है, जो बेसिक चीजें होनी चाहिए वह सभी आज के समय में उपलब्ध है. जिसे देखकर उद्योगपति उद्योग अपना लगाना जरूर शुरू करेंगे. वहीं उद्योगपति के लिए सबसे बड़ी कानून-व्यवस्था की समस्या होती है, जो वर्तमान समय में बेहतर है, जिसे देखकर उद्योगपति आगे जरूर आएंगे.' उन्होंने कहा कि यह इन्वेस्टर समिट दूसरी बार हुई है और इस बीच नोएडा का विकास काफी तेजी से हुआ है और इस समिट के बाद और अधिक होने की उम्मीद है.
वहीं, उद्योगपति अजय अग्रवाल का कहना है कि उद्योगपति सबसे पहले उद्योग लगाने के लिए माहौल देखता है, वहां का वातावरण कैसा है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. वर्तमान समय में एक उद्योगपति के लिए बेहतर माहौल है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि सरकार उसकी बातें कहां तक सुनती है और वर्तमान समय में उद्योगपतियों की बात सुनी जा रही है, जिसके चलते उद्योग लगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. बेहतर तरीके से उद्योग लगेगा और लोगों के रोजगार और विकास में बढ़ोतरी होगी.
उद्योगपति नीरू शर्मा का कहना है कि जिस तरह से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए माहौल बन रहा है, उसे देखकर यह लग रहा है कि कंपनियां खुद से आगे आएंगी और इन्वेस्ट करेंगी. कंपनियों के इन्वेस्ट करने से सिर्फ रोजगार और विकास तक का ही मामला सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देश आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा. नोएडा, उत्तर प्रदेश और देश एक बेहतर विदेशी कंपनियों के लिए मार्केट है और यहां उद्योग लगाने की लिए विदेशी कंपनियां इछुक है. सरकार ने यह कदम उठाकर सभी को लाभ पहुंचाने का काम किया है. विदेशी कंपनियों के आने से सबसे ज्यादा लाभ प्रदेश में नोएडा को पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, मेयर चुनाव में वोट नहीं डाल सकते मनोनीत पार्षद