ETV Bharat / state

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्राधिकरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - देशभक्ति की गीतों के साथ कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया. प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:54 PM IST

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया. समारोह में सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समा बांध दिया. प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

सीईओ एनर्जी रवि कुमार ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति पर आधारित गीत और शांति मशाल से हुआ. देशभक्ति की गीतों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जलियावाला बाग की घटना पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया.

टैलेंट भारत के गांव में बसता हैः सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि टैलेंट आज भी हमारे देश के गांव में बसता है. हमें अपने पूर्वजों से जो समाज मिला है उसे और बेहतर बनाकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहिए. आजादी के 76 साल में हमने बहुत कुछ पाया है, फिर भी अभी काफी चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है. हमें सोचना चाहिए कि हमने अब तक क्या हासिल किया है और क्या कमियां रह गई हैं. उनको दूर किया जाना चाहिए. जाति धर्म, खान-पान और वेशभूषा आदि में जितनी विविधता हमारे देश में है, उतनी दुनिया में कहीं नहीं है. फिर भी हम मजबूत लोकतंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सीईओ ने जल प्रदूषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हम बोतल का पानी पी रहे हैं. पहले ऐसा नहीं था. आप किसी भी गांव में जाकर स्वच्छ पानी पी सकते थे. हमें पानी को सुरक्षित करना होगा. महिला सुरक्षा पर भी कहा कि हम सबको हमारी बेटियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज देने का प्रयास करना चाहिए.

भारत का लोकतंत्र सबसे सुंदरः प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र जैसा सुंदर और मजबूत लोकतंत्र दुनिया में कहीं नहीं है. वहीं एसीईओ अमनदीप डुली ने आजादी के बलिदानों को याद करते हुए देश की सभी सेनाओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने के लिए यहां के निवासियों, सामाजिक संस्थाओं उद्यमी और किसनों के प्रति भी आभार जताया.

कार्यक्रम का संचालन ओएसडी विशु राजा और अर्चना द्विवेदी ने किया. इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत पांडेय, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर वीरता और सराहनीय सेवा के लिए मिला राष्ट्रपति सम्मान

यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: दिल्ली सर्विस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया. समारोह में सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समा बांध दिया. प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

सीईओ एनर्जी रवि कुमार ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति पर आधारित गीत और शांति मशाल से हुआ. देशभक्ति की गीतों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जलियावाला बाग की घटना पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया.

टैलेंट भारत के गांव में बसता हैः सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि टैलेंट आज भी हमारे देश के गांव में बसता है. हमें अपने पूर्वजों से जो समाज मिला है उसे और बेहतर बनाकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहिए. आजादी के 76 साल में हमने बहुत कुछ पाया है, फिर भी अभी काफी चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है. हमें सोचना चाहिए कि हमने अब तक क्या हासिल किया है और क्या कमियां रह गई हैं. उनको दूर किया जाना चाहिए. जाति धर्म, खान-पान और वेशभूषा आदि में जितनी विविधता हमारे देश में है, उतनी दुनिया में कहीं नहीं है. फिर भी हम मजबूत लोकतंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सीईओ ने जल प्रदूषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हम बोतल का पानी पी रहे हैं. पहले ऐसा नहीं था. आप किसी भी गांव में जाकर स्वच्छ पानी पी सकते थे. हमें पानी को सुरक्षित करना होगा. महिला सुरक्षा पर भी कहा कि हम सबको हमारी बेटियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज देने का प्रयास करना चाहिए.

भारत का लोकतंत्र सबसे सुंदरः प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र जैसा सुंदर और मजबूत लोकतंत्र दुनिया में कहीं नहीं है. वहीं एसीईओ अमनदीप डुली ने आजादी के बलिदानों को याद करते हुए देश की सभी सेनाओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने के लिए यहां के निवासियों, सामाजिक संस्थाओं उद्यमी और किसनों के प्रति भी आभार जताया.

कार्यक्रम का संचालन ओएसडी विशु राजा और अर्चना द्विवेदी ने किया. इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत पांडेय, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर वीरता और सराहनीय सेवा के लिए मिला राष्ट्रपति सम्मान

यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: दिल्ली सर्विस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी केजरीवाल सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.