ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में दाखिले और ट्यूशन फीस के नाम पर करोड़ों के घोटाले के विरोध में अभिभावकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले और ट्यूशन फीस के नाम पर कथित रूप से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

अर्धनग्न प्रदर्शन करते अभिभावक
अर्धनग्न प्रदर्शन करते अभिभावक
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:15 PM IST

अर्धनग्न प्रदर्शन करते छात्रों के अभिभावक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा 1 में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50 फीसद छूट देने के नाम पर सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी ,लूट एवं भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह व एसडीएम उमेशचंद्र निगम को सौंपा और कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो संगठन के कार्यकर्ता व पीड़ित अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.


दूसरे स्कूलों में भेजकर लिया गया डोनेशन : दरअसल रियान इंटरनेशनल स्कूल में जब अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने बताया कि यहां पर आपके बच्चे को दाखिले व ट्यूशन फीस में 50 फीस की छूट दी जाएगी. इसके लिए आपको सेंट मार्टिन स्कूल व मनोरंजन नर्सरी स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाना होगा और वहीं पर आपको सर्टिफिकेट के लिए उचित डोनेशन भी देना होगा. अभिभावकों ने रेयान स्कूल में 50 फीसद छूट को देखते हुए स्कूल प्रबंधक की ओर से बताए गए दोनों स्कूलों में से किसी एक स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाकर रेयान स्कूल में जमा कर दिए जिसके बाद उनके बच्चे का दाखिला हो गया और उनसे 50% की छूट के साथ फीस ली जाने लगी लेकिन 4 से 5 महीने के बाद ही रेयान स्कूल में बच्चों से पूरी फीस वसूली जाने लगी, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया. तभी से अभिभावक अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाईंड गिरफ्तार


सात महीने से की जा रही शिकायत, नहीं हो रही जांच : सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने दाखिले एवं मासिक फीस में 50 फीसद छूट के नाम पर सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल के साथ मिलकर बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया. प्रवीण भारतीय ने बताया कि पिछले सात महीनों से स्कूल के खिलाफ शिकायत की जा रही है लेकिन प्रशासन फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो मजबूरन संगठन के कार्यकर्ता व अभिभावकों को मंगलवार को अर्धनग्न होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना पड़ा.

जांच नहीं होने पर डीएम ऑफिस पर करेंगे भूख हड़ताल : प्रवीण भारतीय ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि स्कूल की ओर से ट्यूशन फीस के नाम पर करोड़ों रुपये के किए गए घोटाले की जांच की जाए. इसके बाद भी अगर जांच नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता और अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें :- गन पॉइंट पर सोने के व्यापारी से 50 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

अर्धनग्न प्रदर्शन करते छात्रों के अभिभावक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा 1 में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50 फीसद छूट देने के नाम पर सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी ,लूट एवं भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह व एसडीएम उमेशचंद्र निगम को सौंपा और कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो संगठन के कार्यकर्ता व पीड़ित अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.


दूसरे स्कूलों में भेजकर लिया गया डोनेशन : दरअसल रियान इंटरनेशनल स्कूल में जब अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने बताया कि यहां पर आपके बच्चे को दाखिले व ट्यूशन फीस में 50 फीस की छूट दी जाएगी. इसके लिए आपको सेंट मार्टिन स्कूल व मनोरंजन नर्सरी स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाना होगा और वहीं पर आपको सर्टिफिकेट के लिए उचित डोनेशन भी देना होगा. अभिभावकों ने रेयान स्कूल में 50 फीसद छूट को देखते हुए स्कूल प्रबंधक की ओर से बताए गए दोनों स्कूलों में से किसी एक स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाकर रेयान स्कूल में जमा कर दिए जिसके बाद उनके बच्चे का दाखिला हो गया और उनसे 50% की छूट के साथ फीस ली जाने लगी लेकिन 4 से 5 महीने के बाद ही रेयान स्कूल में बच्चों से पूरी फीस वसूली जाने लगी, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया. तभी से अभिभावक अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाईंड गिरफ्तार


सात महीने से की जा रही शिकायत, नहीं हो रही जांच : सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने दाखिले एवं मासिक फीस में 50 फीसद छूट के नाम पर सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल के साथ मिलकर बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया. प्रवीण भारतीय ने बताया कि पिछले सात महीनों से स्कूल के खिलाफ शिकायत की जा रही है लेकिन प्रशासन फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो मजबूरन संगठन के कार्यकर्ता व अभिभावकों को मंगलवार को अर्धनग्न होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना पड़ा.

जांच नहीं होने पर डीएम ऑफिस पर करेंगे भूख हड़ताल : प्रवीण भारतीय ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि स्कूल की ओर से ट्यूशन फीस के नाम पर करोड़ों रुपये के किए गए घोटाले की जांच की जाए. इसके बाद भी अगर जांच नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता और अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें :- गन पॉइंट पर सोने के व्यापारी से 50 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 13, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.