नई दिल्ली: राजधानी में मैदानगढ़ी में नया आईआईएफटी कैम्पस बनने जा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया. इंडियन इंस्टीटूट ऑफ फॉरेन ट्रेड आईआईएफटी का नया कैम्पस मैदान गढ़ी में बनेगा. यह 5.6 एकड़ में बनाया जाएगा.
इस कैम्पस को एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड बनाएगी और इसको 24 महीने में तैयार कर लिया जाएगा. यह कैम्पस पर्यावरण फ्रेंडली के साथ ही पूर्णतः सोलर टेक्नोलॉजी पर बनाया जा रहा है. साथ ही मंत्री सुरेश प्रभु ने आईआईएफटी कोलकाता कैम्पस का भी लोकार्पण किया. आईआईएफटी ट्रेड सेक्टर में स्किल बढ़ाने और विकास की दिशा में कार्य करती है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फौरन ट्रेड (आईआईएफटी )मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अंतर्गत एक स्वतंत्र यूनिवर्सिटी है जोकि ट्रेड सेक्टर में क्या करना चाहिए किस चीज को प्रमोट करना चाहिए इन सब चीजों की जानकारी मंत्रालय को देते हैं. साथ ही मंत्रालय इन से ट्रेड सेंटर के लिए रिसर्च भी कराता है और आईआईएफटी के द्वारा ट्रेड सेंकटर के लिए रिसर्च किए जाते हैं और उसी रिसर्च को ध्यान में रखकर मंत्रालय ट्रेड सेक्टर में अपनी नीतियां बनाता है.
आईआईएफटी छात्रों के माध्यम से भारत का गौरव भी बढ़ाता है क्योंकि यहां के छात्र काफी सफल होते हैं और विदेशों में अलग-अलग कृतिमान स्थापित करते हैं. जिससे विश्व में संदेश जाता है कि भारत में भी ऐसे संस्थान हैं जिनके छात्र इतने आगे तक जाते हैं और साथ ही यहां के छात्र मंत्रालय को सही इनपुट मुहैया कराते हैं.
आईआईएफटी के नए कैंपस के बनने के बाद ट्रेड सेक्टर में और अच्छे तरीके से रिसर्च हो सकेंगे जिससे भारत में ट्रेड सेक्टर में और सफलता मिलेगी नए केंपस से इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्रों को भी सहूलियत होगी.