नई दिल्ली: राजधानी के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित जमरूदपुर गांव में एक पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक की पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजीव पांडे के रूप में हुई है.
पुलिस की जांच जारी
मृतक मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का निवासी था. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतक संजीव दिल्ली में भविष्य निधि कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य कर रहा था और पिछले डेढ़ साल से अपने चचेरे भाई के साथ जमरूदपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था.
संजीव के पड़ोस में असम निवासी जितिन बोरा और उसकी पत्नी रुक्मिणी देवी रहती है. दोनों की शादी के करीब 10 साल हो चुके हैं और उन्हें 9 साल का एक बेटा भी है. जितिन महरौली स्थित फार्म हाउस में सफाई का काम करता है. जबकि महरौली में ही पत्नी घरेलू सहायिका का काम करती है.
छाती पर चाकू से किया वार
रात करीब 9:30 बजे जितिन अपने घर लौटा था. घर लौटने के थोड़ी देर बाद ही जितिन और उसकी पत्नी का झगड़ा शुरू हो गया. जो देर रात तक चलता रहा. रात करीब 2:00 बजे जब झगड़ा मारपीट में बदल गया, तब पड़ोस में रहने वाला संजीव दोनों के कमरे में आया और झगड़ा बंद करने के लिए कहने लगा. संजीव ने झगड़ा बंद करवा कर अपने कमरे में आ गया. संजीव कमरे में आकर बैठा ही था कि तभी जितिन चाकू लेकर कमरे में आया और संजीव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि आरोपी ने तीन बार संजीव की छाती पर चाकू से वार कर दिया और भाग गया. जिससे संजीव की मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति जितिन वोरा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से खून से सना चाकू और कपड़ा भी बरामद कर लिया है.