नई दिल्लीः दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के खिजराबाद में रविवार शाम चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए. वहीं इस हत्या को लेकर परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पुलिस की नाकामी की वजह से हुई. क्योंकि जहां हत्या हुई है, वहीं निकट में पुलिस बूथ भी मौजूद था. अगर झगड़े के दौरान बीच-बचाव में कोई पुलिसकर्मी आता तो इस वारदात को होने से रोका जा सकता था. पुलिस ने पैसे के लेन-देन को घटना का कारण बताया है.
परिजनों का कहना है कि इस वारदात को रविवार शाम चार बजे अंजाम दिया गया था और घायल ऋतिक की मौत दो घंटे बाद शाम छह बजे हुई. अगर उसे सही वक्त पर अच्छे अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनकी पहचान शाहरुख, शोएब और मासूम के तौर पर हुई है.
मृतक ऋतिक के दोस्त ने बताया कि ऋतिक अपने दोस्तों के साथ शाम में निकला था और उसी दौरान खिजराबाद इलाके में पुलिस बूथ के पास ऋतिक पर चाकू से हमला किया गया, लेकिन कोई पुलिसकर्मी उसे बचाने नहीं आया. इसके साथ ही चाकू लगने के बाद उसे सही वक्त पर सही अस्पताल नहीं पहुंचा गया जिसके कारण उसकी मौत हुई. मृतक के पिता ने बताया कि रविवार शाम को वो घर से निकला था और हमें बाद में फोन आया कि उसको चाकू लगी है और फिर पता चला कि उसकी मौत ट्रामा सेंटर में हो गई है. पहले वह जॉब करता था, फिलहाल उसकी नौकरी छूट गई थी तो वह घर पर ही रह रहा था.
डीसीपी राजेश देव ने बताया था कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि सर्वेंट क्वार्टर बी 497 एनएफसी निवासी 21 वर्षीय ऋतिक, तैमूर नगर निवासी अपने दोस्त 18 वर्षीय सोनू और 19 वर्षीय प्रशांत के साथ बाइक से सीवी रमन मार्ग जा रहा था. तभी एक अनजान लड़का आया और उन्हें रोक कर कहने लगा कि रितिक ने शाहरुख के भाई को क्यों पीटा. तभी तीन और लड़के वहां आ गए और उसके साथ मारपीट की और चाकू घोंप दिया.
बता दें, राजधानी दिल्ली में इससे पहले दिल्ली के तिगड़ी इलाके में भी चाकू गोदकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस दौरान युवक पर कई बार चाकू से वार किए गए थे और उस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी ने सरेआम चाकू घोंप कर युवक को मौत के घाट उतार दिया था. पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः
Youth Stabbed in Delhi: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चाकू से गोद कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस