नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधी क्षेत्र में आदलत के आदेश पर प्रशासन द्वारा 2 दिनों तक अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई और करीब 1000 से अधिक घरों को तोड़ा गया है. जिसके बाद उन घरों में रहने वाले हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उनके सामने कई समस्याएं उत्पन्न हुई हैं.
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नहीं पहुंचा सरकार का नुमाइंदा: स्थानीय लोगों का कहना है कि 12-1300 के करीब बने घरों को तोड़ा गया है. जिसके बाद यहां रहने वाले लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन उनका हाल पूछने ना कोई अधिकारी ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा आया है. उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे एक-एक पैसा जोड़कर हम लोग जमीन खरीदे थे. जब घर बनाया था, तब जमीन किला और पुलिस वालों ने उनसे पैसे लिए थे. लोग अब रेंट पर जगह खोज रहे हैं, लेकिन लोगों ने अपने घर की कीमत अचानक बढ़ा दी है. ऐसे में लोग परेशान होकर अपने सामान को औने पौने दाम पर बेच रहे हैं.
जंगलों में रहने के लिए मजबूर बेघर लोग: लोगों ने बताया कि हमारे सामने दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ उनका घर टूटा है, तो वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बरसात से भी लोग परेशान हो रहे हैं. सामान खुले में रखा होने के कारण खराब हो रहा है. उन्होंने बताया कि हमें नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस में दिए वक्त से पहले ही हमारे घरों को तोड़ दिया गया. घर टूटने के बाद लोग खाना नहीं खा पा रहे हैं और जंगलों में रहने के लिए मजबूर हैं.
अदालत में चल रहा है अतिक्रमण का मामला:बता दें दिल्ली कि तुगलकाबाद किला परिधि में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का दावा है और इसको लेकर मामला अदालत में चल रहा है. अदालत ने ही संबंधित एजेंसियों को यहां से अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने यहां पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार और सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और बड़े भूभाग को अतिक्रमण मुक्त कराया.
ये भी पढ़ें: पहलवानों के साथ मारपीट, रोते हुए विनेश फोगाट बोलीं- क्या इसी दिन के लिए मेडल जीतकर लाए थे ?