ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण और सरकार को जगाने के लिए घर खरीदारों ने किया प्रदर्शन - Home buyers demonstrated to wake up government

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर ख़रीदारों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले 13 सालों से यह लोग अपने घर का इंतजार कर रहे हैं. इन लोगों ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं मिला. अब फरवरी में इनके द्वारा एक बार फिर कार और बाइक रैली निकालकर बिल्डर के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों का प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर के खिलाफ घर ख़रीदारों ने रविवार को एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में लगातार घर खरीदारों की संख्या बढ़ रही है और कई सोसायटी से लोग शामिल हो रहे हैं. बायर्स के द्वारा चलाए जा रहे प्रदर्शन में कई ऐसे घर ख़रीदार विरोध प्रदर्शन में आ रहे हैं जिन्हें 13 साल बाद भी घर नहीं मिला है. 13 साल से सिर्फ़ नेताओं से आश्वासन मिला है, सरकारें बदलती रहीं लेकिन इनके हालात नहीं बदले हैं. हालांकि इस दौरान किसी तरह लड़कर कुछ लोगों को घर तो मिल गया लेकिन 7 साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है.

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि उनकी फ़रियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है, उन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उनका कहना है कि फरवरी के पहले हफ्ते में घर खरीदार कार-बाइक रैली करेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे. आंदोलन में आशीष, अनुपमा, अमित दयाल, स्निग्ध सिंह, अमित वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अनुराग खरे, महेश यादव, चंदन सिन्हा, महेश विष्ट शामिल हुए. वहीं आशीष का कहना है कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार रजिस्ट्री शुरु नहीं कर देती है. इसके साथ जिन लोगों को आज तक घर नहीं मिला, उन्हें घर नहीं दे देती है. वहीं घर ख़रीदार योगेश, संतोष, निधि सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, एसपी गुप्ता, वीके बत्रा, करुणाकर बिस्वाल का कहना है उनकी मांगों को जिस तरह नजर अंदाज किया जा रहा है उसे देखकर वो हैरान हैं.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी संख्या में मौजूद घर खरीदारों ने मीटिंग की और सबने इसपर सहमति जताई कि आंदोलन को लगातार जमीन पर और सोशल मीडिया पर जारी रखना है. आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने सभी घर खरीदारों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से जोड़ें और इसे लगातार जारी रखें.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

गौरतलब है कि करीब 13 वर्षों से काफी ऐसे लोग हैं जो अपने घरों का इंतजार कर रहे हैं. वह बिल्डरों को पैसा दे चुके है लेकिन उन्हें घर नहीं मिला है. इसके अलावा जो लोग अपना घर ले चुके हैं उनकी आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है. इस मामले को लेकर यह लोग बिल्डर से गुहार लगा चुके है, प्राधिकरण से गुहार लगा चुके है और सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस बात को लेकर मांग कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब सभी खरीदार हताश होकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी शुरू कर दी है. पिछले 8 हफ्ते से हर रविवार को इनके द्वारा छुट्टी के दिन प्रदर्शन किया जाता है.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर के खिलाफ घर ख़रीदारों ने रविवार को एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में लगातार घर खरीदारों की संख्या बढ़ रही है और कई सोसायटी से लोग शामिल हो रहे हैं. बायर्स के द्वारा चलाए जा रहे प्रदर्शन में कई ऐसे घर ख़रीदार विरोध प्रदर्शन में आ रहे हैं जिन्हें 13 साल बाद भी घर नहीं मिला है. 13 साल से सिर्फ़ नेताओं से आश्वासन मिला है, सरकारें बदलती रहीं लेकिन इनके हालात नहीं बदले हैं. हालांकि इस दौरान किसी तरह लड़कर कुछ लोगों को घर तो मिल गया लेकिन 7 साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है.

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि उनकी फ़रियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है, उन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उनका कहना है कि फरवरी के पहले हफ्ते में घर खरीदार कार-बाइक रैली करेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे. आंदोलन में आशीष, अनुपमा, अमित दयाल, स्निग्ध सिंह, अमित वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अनुराग खरे, महेश यादव, चंदन सिन्हा, महेश विष्ट शामिल हुए. वहीं आशीष का कहना है कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार रजिस्ट्री शुरु नहीं कर देती है. इसके साथ जिन लोगों को आज तक घर नहीं मिला, उन्हें घर नहीं दे देती है. वहीं घर ख़रीदार योगेश, संतोष, निधि सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, एसपी गुप्ता, वीके बत्रा, करुणाकर बिस्वाल का कहना है उनकी मांगों को जिस तरह नजर अंदाज किया जा रहा है उसे देखकर वो हैरान हैं.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी संख्या में मौजूद घर खरीदारों ने मीटिंग की और सबने इसपर सहमति जताई कि आंदोलन को लगातार जमीन पर और सोशल मीडिया पर जारी रखना है. आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने सभी घर खरीदारों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से जोड़ें और इसे लगातार जारी रखें.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

गौरतलब है कि करीब 13 वर्षों से काफी ऐसे लोग हैं जो अपने घरों का इंतजार कर रहे हैं. वह बिल्डरों को पैसा दे चुके है लेकिन उन्हें घर नहीं मिला है. इसके अलावा जो लोग अपना घर ले चुके हैं उनकी आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है. इस मामले को लेकर यह लोग बिल्डर से गुहार लगा चुके है, प्राधिकरण से गुहार लगा चुके है और सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस बात को लेकर मांग कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब सभी खरीदार हताश होकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी शुरू कर दी है. पिछले 8 हफ्ते से हर रविवार को इनके द्वारा छुट्टी के दिन प्रदर्शन किया जाता है.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.