नई दिल्ली: दिल्ली का शाहीन बाग पिछले डेढ़ महीने से चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में सरिता विहार डीसीपी ऑफिस में हिंदू संगठन के लोगों के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग हुई. दरअसल इस मीटिंग का मकसद हिंदू संगठनों द्वारा रविवार को होने वाले प्रदर्शन को रोकना था. मीटिंग के बाद हिंदू संगठनों ने ये ऐलान किया कि रविवार को होने वाला प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है.
हिंदू संगठनों के साथ मीटिंग में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, ज्वॉइंट सीपी, डीसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि वो शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के चलते लोगों को हो रही परेशानी को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे.
हिंदू संगठनों ने बताया-
हमने पुलिस को एक हफ्ते के अंदर सड़क खाली कराने का आग्रह किया था. वो समय सीमा रविवार को समाप्त हो रही थी, इसलिए लिए हम प्रदर्शन करने वाले थे. पुलिस ने हमारे साथ मीटिंग की और कहा कि हमें बस एक हफ्ते का और वक्त दीजिए. ये चुनाव का भी वक्त है, इसलिए हम अपना प्रदर्शन स्थगित कर रहे हैं. एक हफ्ते में अगर शाहीन बाग नहीं खोला गया, तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
बता दें शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इससे वहां का मार्ग पूरी तरह से बंद है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.