नई दिल्ली: द्वारका के पोचनपुर गांव में बनाए गए एसडीएमसी के पार्क में हाईमास्ट लाइट लगवाने के साथ-साथ वहां पर नए गेट के निर्माण कार्य का उद्घाटन पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत के जरिए किया गया.
1 महीने पहले पार्क का किया था विजिट
उद्घाटन के दौरान कमलजीत सहरावत ने बताया कि वह 1 महीने पहले इस पार्क में आई थीं, जहां लाइट न होने और गेट की समस्या के कारण वहां शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा था.
ये भी पढ़ें:-10 साल से पार्क का निर्माण न होने के कारण जंगल में तब्दील हो रही DDA की जमीन
12 लाख की लागत से कराया जा रहा कार्य
ऐसे में डार्क स्पॉट की समस्या को दूर करने और पार्क में असामाजिक लोगों के प्रवेश को बंद करने के लिए उन्होंने हाईमास्ट लाइट और गेट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया है. इसमें 12 लाख की लागत आएगी, ताकि पार्क सुंदर दिखने के साथ-साथ सुरक्षित भी रह सके.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: सीवर के पानी से जर्जर हुई सड़क, 2 साल से की जा रही है शिकायत
पार्क में गंदगी फैलाते हैं असामाजिक तत्व
आपको बता दें कि शाम के समय पार्क में आकर असामाजिक तत्व न सिर्फ शराब पीते हैं, बल्कि वहां गंदगी और कूड़ा भी फैला देते हैं. इतना ही नहीं वह लोग शराब की बोतल भी वहीं तोड़ कर चले जाते हैं, जिसकी वजह से पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए लोग चोटिल भी हो जाते हैं.