नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में गार्ड के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. घटना में गार्ड की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने कुछ लोगों से वेरिफिकेशन के लिए जानकारी मांगी थी कि वह लोग किस फ्लैट में जा रहे हैं. इसपर वे लोग गुस्सा हो गए और गार्ड को पीट दिया. बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों में से एक स्थानीय नेता भी है.
दरअसल मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है जहां पर हाई प्रोफाइल अजनारा सोसाइटी के सी टावर में गार्ड के साथ मारपीट की गई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में गार्ड और लोगों के बीच मारपीट साफ तौर पर देखी जा सकती है. मामले में एसीपी आलोक दुबे ने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: पार्किंग को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक व्यक्ति स्थानीय नेता भी है और वह सोसाइटी में किसी के घर पर आया था. गार्ड ने उससे वेरीफिकेशन के लिए पूछा था कि वह किससे मिलने आया है. शुरुआत में काफी देर बातचीत होने के बाद आरोपी ने यह नहीं बताया कि किसके घर आया है. इसके बाद जब गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पार्क में क्रिकेट खेलने को लेकर 25 युवकों ने दो युवकों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल