नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण भारी समस्या है. इसके रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में राजधानी की सरिता विहार के लोगों ने 20 साल पहले पर्यावरण की रक्षा के लिए हरित क्रांति की शुरुआत की थी. इस मुहिम के जरिए कॉलोनी आज दिल्ली के प्रमुख ग्रीन कॉलोनी में से एक है, जहां हरे भरे पेड़ पौधे और पार्क मौजूद हैं.
दरअसल, सरिता विहार कॉलोनी के लोगों ने आज से 20 साल पहले एक मुहिम 'सरिता विहार हरित क्रांति' के नाम से शुरू की थी. इसका मकसद कॉलोनी में पर्यावरण को साफ सुथरा रखना था. साथ ही कॉलोनी के पार्कों को और पेड़ पौधों को अच्छे से रखना था. इस मुहिम का नतीजा यह हुआ कि आज सरिता विहार कॉलोनी दिल्ली के प्रमुख ग्रीन कॉलोनी में से एक है, जो हरा भरा है.
यहां पर पेड़ पौधे बड़ी संख्या में हैं और यहाँ कई पार्क भी है. यह सब हरित क्रांति की वजह से हो पाया है. स्थानीय लोगों ने इस मुहिम में सरकारी एजेंसीयों की मदद ली और सबके प्रयास से इस मुकाम को हासिल किया. वहीं, कॉलोनी में हरित क्रांति के 20 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को लोगों ने इसको सेलिब्रेट किया. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथियों ने हिस्सा लिया और इसकी तारीफ की. लोगों का कहना है कि इस मुहिम को राजधानी कीे सभी कॉलोनियों तक ले जाने की जरूरत है.
बता दें राजधानी में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर सरकारी तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, जिस तरीके से सरिता विहार के लोगों ने अपने कॉलोनी में हरित क्रांति मुहिम चला कर कॉलोनी को हरा भरा बनाया है वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें: