ETV Bharat / state

धूम मानिकपुर में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, 66 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:50 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बुधवार को धूम मानिकपुर में हो रहे अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया. इस दौरान प्रधिकरण ने करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अधिग्रहण की गई जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा किया है उसके खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है.

a
a

नई दिल्ली/नोएडा: बुधवार को धूम मानिकपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण (Greater Noida Authority) पर बुल्डोजर चलाया और करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया. यहां पर कालोनाइजर अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 66 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह व सहायक प्रबंधक राजेश की टीम ने बुधवार को धूम मानिकपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

a
a

33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त

धूम मानिकपुर के खसरा नंबर 1974, 1975, 1985 में पूर्ण और खसरा नंबर 2020, 2014 और 2018 के आंशिक भू भाग की 33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. कालोनाइजर यहां अवैध निर्माण कर रहे थे. प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया. यहां करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने दो घंटे तक चली कार्रवाई में जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस कारवाई में चार जेसीबी का इस्तेमाल किया गया.

a
a

ये भी पढ़ें: योगी की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर में आयोजन 25 नवम्बर को

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने बताया कि अधिग्रहण की गई जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा किया है उनके खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके बाद भी जिन-जिन स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना है, प्राधिकरण जल्द ही उन स्थानों से अतिक्रमण हटवाएगा और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएगा. प्राधिकरण का यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: बुधवार को धूम मानिकपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण (Greater Noida Authority) पर बुल्डोजर चलाया और करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया. यहां पर कालोनाइजर अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 66 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह व सहायक प्रबंधक राजेश की टीम ने बुधवार को धूम मानिकपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

a
a

33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त

धूम मानिकपुर के खसरा नंबर 1974, 1975, 1985 में पूर्ण और खसरा नंबर 2020, 2014 और 2018 के आंशिक भू भाग की 33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. कालोनाइजर यहां अवैध निर्माण कर रहे थे. प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया. यहां करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने दो घंटे तक चली कार्रवाई में जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस कारवाई में चार जेसीबी का इस्तेमाल किया गया.

a
a

ये भी पढ़ें: योगी की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर में आयोजन 25 नवम्बर को

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने बताया कि अधिग्रहण की गई जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा किया है उनके खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके बाद भी जिन-जिन स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना है, प्राधिकरण जल्द ही उन स्थानों से अतिक्रमण हटवाएगा और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएगा. प्राधिकरण का यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.