ETV Bharat / state

लीज बैक के साक्ष्य जुटाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगाएगा शिविर, गांवो के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:15 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर लीज बैक के लिए किसानों से साक्ष्य और अभिलेख जुटाने को 16 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लीज बैक के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी की है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लीज बैक के लिए किसानों से साक्ष्य और अभिलेख जुटाने को 16 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. प्राधिकरण दफ्तर में भूतल पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शिविर लगाये जाएंगे. एसआईटी जांच के आधार पर जिन 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीज बैक होने है, इस शिविर में उनके साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

दरअसल, लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर एसीआईटी की जांच कराई गई थी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बीते वर्ष सितंबर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीजबैक की अनुमति दे दी है. उसके बाद ही प्राधिकरण की तरफ से लीज बैक के लिए किसानों को पत्र भेजकर साक्ष्य जमा कराने की सूचना दे दी थी. लेकिन कुछ किसानों ने अब तक साक्ष्य जमा नहीं कराए, जिसके चलते प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर भूलेख विभाग 16 नवंबर से प्राधिकरण के भूतल पर दोपहर 12 से 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करने जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लीज बैक के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी किया

प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि 16 नवंबर को डाबरा, फतेहपुर, रसूलपुर राय, खेड़ा चौगानपुर व साकीपुर के प्रकरणों के साक्ष्य जुटाने को शिविर लगेगा. 17 नवंबर को घंघोला, 18 नवंबर को सिरसा व खोदना खुर्द. 21 नवंबर को थापखेड़ा व मकौड़ा. 22 नवंबर को बादलपुर और 23 नवंबर को सादोपुर के लिए शिविर लगेगा.

इसी तरह 24 नवंबर को इटेहरा, हैबतपुर, लुक्सर, हजरतपुर, कासना व रोजा याकूबपुर, 25 नवंबर को घोड़ी-बछेड़ा व खैरपुर गुर्जर, 28 नवंबर को रिठौरी, जुनपत व सैनी, 29 नवंबर को चिपियाना खुर्द (तिगरी), जैतपुर वैशपुर, पाली व खानपुर, 30 नवंबर बिसरख जलालपुर, 2 दिसंबर को पतवाड़ी और पांच दिसंबर को एमनाबाद, मायचा, व तुस्याना के किसानों के लिए विशेष शिविर लगेगा. उन्होंने लीज बैक के इन किसानों से निर्धारित तिथियों पर साक्ष्य जमा कराने की अपील की है.


लीज बैक के लिए ये साक्ष्य जमा कराने होंगे

  1. लीज बैक के लिए पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की छायाप्रति .
  2. नवीनतम खतौनी.
  3. अर्जित भूमि का प्रतिकर व अतिरिक्त प्रतिकर प्राप्त का नक्शा.
  4. एक रुपये का एकमुश्त लीजरेंट सहित प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि के चालान की मूल प्रति या एडीएम (एलए) द्वारा कटौती का प्रमाण पत्र.
  5. लीज बैक किए जाने का प्रार्थना पत्र.
  6. कृषक का शपथ पत्र.
  7. कोई वाद या याचिका प्रस्तुत नहीं है और न ही प्रस्तुत की जाएगी, प्राधिकरण की किसी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर रखा है, इसका शपथ पत्र.
  8. लीज बैक के निर्णय से संतुष्ट हैं तथा अन्य भूमि के लीज बैक की मांग नहीं की जाएगी.
  9. 100 रुपये का स्टांप पेपर.
  10. लीज बैक रजिस्ट्रेशन के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किए जाने वाली धनराशि.

ये भी पढ़ें: ओला कैब ड्राइवर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़, टॉप टेन अपराधियों में है शामिल

नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट बायर्स को वेस्टिन होने के कारण मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. उनकी इसी समस्या को लेकर फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या के निस्तारण की मांग की. इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनु खान के नेतृत्व में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अपर्णा शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एसीईओ को बताया कि पिछले 12 वर्षों से हम सभी निवासी रजिस्ट्री कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अब समय आ गया है कि तुरंत हम सभी निवासियों की रजिस्ट्री कराई जाए इस पर एसीईओ ने कहा की सीईओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लीज बैक के लिए किसानों से साक्ष्य और अभिलेख जुटाने को 16 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. प्राधिकरण दफ्तर में भूतल पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शिविर लगाये जाएंगे. एसआईटी जांच के आधार पर जिन 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीज बैक होने है, इस शिविर में उनके साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

दरअसल, लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर एसीआईटी की जांच कराई गई थी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बीते वर्ष सितंबर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीजबैक की अनुमति दे दी है. उसके बाद ही प्राधिकरण की तरफ से लीज बैक के लिए किसानों को पत्र भेजकर साक्ष्य जमा कराने की सूचना दे दी थी. लेकिन कुछ किसानों ने अब तक साक्ष्य जमा नहीं कराए, जिसके चलते प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर भूलेख विभाग 16 नवंबर से प्राधिकरण के भूतल पर दोपहर 12 से 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करने जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लीज बैक के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी किया

प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि 16 नवंबर को डाबरा, फतेहपुर, रसूलपुर राय, खेड़ा चौगानपुर व साकीपुर के प्रकरणों के साक्ष्य जुटाने को शिविर लगेगा. 17 नवंबर को घंघोला, 18 नवंबर को सिरसा व खोदना खुर्द. 21 नवंबर को थापखेड़ा व मकौड़ा. 22 नवंबर को बादलपुर और 23 नवंबर को सादोपुर के लिए शिविर लगेगा.

इसी तरह 24 नवंबर को इटेहरा, हैबतपुर, लुक्सर, हजरतपुर, कासना व रोजा याकूबपुर, 25 नवंबर को घोड़ी-बछेड़ा व खैरपुर गुर्जर, 28 नवंबर को रिठौरी, जुनपत व सैनी, 29 नवंबर को चिपियाना खुर्द (तिगरी), जैतपुर वैशपुर, पाली व खानपुर, 30 नवंबर बिसरख जलालपुर, 2 दिसंबर को पतवाड़ी और पांच दिसंबर को एमनाबाद, मायचा, व तुस्याना के किसानों के लिए विशेष शिविर लगेगा. उन्होंने लीज बैक के इन किसानों से निर्धारित तिथियों पर साक्ष्य जमा कराने की अपील की है.


लीज बैक के लिए ये साक्ष्य जमा कराने होंगे

  1. लीज बैक के लिए पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की छायाप्रति .
  2. नवीनतम खतौनी.
  3. अर्जित भूमि का प्रतिकर व अतिरिक्त प्रतिकर प्राप्त का नक्शा.
  4. एक रुपये का एकमुश्त लीजरेंट सहित प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि के चालान की मूल प्रति या एडीएम (एलए) द्वारा कटौती का प्रमाण पत्र.
  5. लीज बैक किए जाने का प्रार्थना पत्र.
  6. कृषक का शपथ पत्र.
  7. कोई वाद या याचिका प्रस्तुत नहीं है और न ही प्रस्तुत की जाएगी, प्राधिकरण की किसी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर रखा है, इसका शपथ पत्र.
  8. लीज बैक के निर्णय से संतुष्ट हैं तथा अन्य भूमि के लीज बैक की मांग नहीं की जाएगी.
  9. 100 रुपये का स्टांप पेपर.
  10. लीज बैक रजिस्ट्रेशन के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किए जाने वाली धनराशि.

ये भी पढ़ें: ओला कैब ड्राइवर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़, टॉप टेन अपराधियों में है शामिल

नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट बायर्स को वेस्टिन होने के कारण मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. उनकी इसी समस्या को लेकर फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या के निस्तारण की मांग की. इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनु खान के नेतृत्व में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अपर्णा शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एसीईओ को बताया कि पिछले 12 वर्षों से हम सभी निवासी रजिस्ट्री कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अब समय आ गया है कि तुरंत हम सभी निवासियों की रजिस्ट्री कराई जाए इस पर एसीईओ ने कहा की सीईओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.