नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के समुचित रखरखाव को लेकर को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बहुत से दावे करता है. प्राधिरकरण के लाख दावों के बावजूद ग्रेटर नोएडा में साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. सेक्टर हो या गांव किसी भी जगह पर साफ सफाई मानकों के अनुसार नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
बीमारियों का बढ़ रहा खतरा: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की तरफ से साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है. ऐसे में निवासियों पर बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है. इलाके के अधिसूचित क्षेत्रों में गांव और सेक्टर में साफ सफाई की व्यवस्था प्राधिकरण के द्वारा की जाती है. प्राधिकरण ने गांव और सेक्टर में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को नियुक्त किया गया है लेकिन उसके बाद भी सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेघा रूपम ने मामले को लेकर कहा कि साफ-सफाई को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, बढ़ रही गंदगी के कारण बीमारियां बढ़ने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा साफ सफाई को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा और इसके साथ ही फॉगिंग भी की जाएगी. इससे बढ़ रहे मच्छरों के कारण बीमारियां बढ़ने के खतरे को रोका जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: greater noida authority: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त
शिकायत पर होगी तत्काल कार्रवाई: प्राधिकरण की एसीईओ ने कहा कि हम साफ सफाई को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गांव और सेक्टर में सुपरविजन करेंगे. जहां से भी साफ सफाई को लेकर शिकायत आएगी उन शिकायत को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. सफाई अभियान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांव से सफाई व्यवस्था को लेकर जो शिकायतें सामने आ रही है उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण के अधिकारी इलाके का जायजा लेंगे और खुद जाकर मौके पर सफाई अभियान का जायजा लेंगे. इसके साथ ही कुछ सेक्टरों और गांव में ड्रेनेज को लेकर भी समस्या आ रही है जो ज्यादा पुराने सेक्टर हैं उनमें दोबारा से ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है. जिन जगहों पर मरम्मत की आवश्यकता है, वहां पर मरम्मत की जाएगी.
ये भी पढे़ं: 'वॉटर फॉर ऑल, ऑल फॉर वॉटर' कार्यक्रम में जल संरक्षण पर हुई चर्चा, जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कही ये बात