नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुशीर उर्फ मुबाशिर और रितेश उर्फ राकेश शुक्ला के रूप में हुई है.
इनकी गिरफ्तारी से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक स्नैच मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 8 मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालकाजी थाना क्षेत्र में लूटपाट, स्नेचिंग और ऑटो थेफ्ट के बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम आस्था कुंज पार्क के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी कालकाजी मंदिर की तरफ से ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल पर बिना हेमलेट के दो लड़के आ रहे थे.
संदिग्ध होने पर उनको रोकने के लिए कहा गया तो वो भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उनको रोक लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. उनकी पहचान मुबशिर और रितेश के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपी मुबशिर पर पहले से दो मामले दर्ज हैं. वही रितेश पर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.