ETV Bharat / state

नोएडा: मालगाड़ी की टक्कर से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़े, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - मालगाड़ी ने स्विफ्ट को मारी जोरदार टक्कर

ग्रेटर नोएडा के रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने के कारण एक मालगाड़ी की कार से टक्कर हो गई. इस हादस में एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र में रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार एक महिला, 15 वर्षीय किशोर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ. यह ट्रक एनटीपीसी के थर्मल पावर में कोयला पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शनिवार को जब एनटीपीसी की तरफ से मालगाड़ी दादरी रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी. उसी समय खेड़ी भनौता गांव की तरफ से रूपबास गोल चक्कर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर यह स्विफ्ट कार मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कार को चला रहे देशराज प्रधान (55) कार में उनकी पत्नी और 15 वर्षीय बच्चा सवार था.

d
d

इसे भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा

रूपवास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह से कार ने निकलने की कोशिश की. उसी दौरान कार एनटीपीसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कार में सवार तेन लोग घायल हो गए हैं. चीख-पुकार मचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों घायलों को घायल अवस्था में दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र में रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार एक महिला, 15 वर्षीय किशोर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ. यह ट्रक एनटीपीसी के थर्मल पावर में कोयला पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शनिवार को जब एनटीपीसी की तरफ से मालगाड़ी दादरी रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी. उसी समय खेड़ी भनौता गांव की तरफ से रूपबास गोल चक्कर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर यह स्विफ्ट कार मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कार को चला रहे देशराज प्रधान (55) कार में उनकी पत्नी और 15 वर्षीय बच्चा सवार था.

d
d

इसे भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा

रूपवास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह से कार ने निकलने की कोशिश की. उसी दौरान कार एनटीपीसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कार में सवार तेन लोग घायल हो गए हैं. चीख-पुकार मचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों घायलों को घायल अवस्था में दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.