नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों एवं मंत्रियों का दल विश्व के कई महत्त्वपूर्ण देशों से निवेश आकर्षित करने (investment in Uttar Pradesh) के लिए वहां का दौरा कर रहा है. इसी कड़ी में एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया एवं जापान (Japan and Korea) से निवेश आकर्षित करने वहां गया है.
जापानी उद्योगपतियों से हुई मुलाकात : इसी क्रम में इस दल के सदस्य और प्रमुख जापानीज़ बिज़नेस लीडर जापान में मिले. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए 18 देशों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो के माध्यम से उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
वेस्ट टोक्यो में हुआ रोड शो : इसी क्रम में 14 दिसंबर 2022 को जापान के वेस्ट टोक्यो में एक रोड शो आयोजित किया गया. इस रोड शो की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने की. प्रतिनिधिमंडल में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप मंत्री आशीष पटेल, अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन डिपार्टमेंट से अमित मोहन प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड से अरुण वीर सिंह व यूपी सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार जीएन सिंह भी शामिल हैं. जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज (Sibi George) और जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ( JETRO) के कार्यकारी निदेशक रोड शो में उपस्थित रहे. इस रोड शो का उद्देश्य जापान के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं बिज़नेस डेलिगेशन को उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट पोटेंशिअल के संबंध में अवगत कराना था.
ये भी पढ़ें :- बायकॉट चाइनाः दिल्ली में व्यापारियों ने एकजुट होकर चीनी सामान के बहिष्कार की मांग की
वन ट्रिलियन डॉलर के योगदान के लिए प्रयासरत है यूपी : वन यूपी सरकार वन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के सपने को पूरा करने में जापान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार भारत की इकोनॉमी में एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए प्रयासरत है. जापान में इस रोड शो के दौरान जापान के बहुत प्रतिष्ठित संस्थानों और जापान फार्मास्यूटिकल्स टेडर्स एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों और अन्य अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में परियोजना शुरू करने, फार्मा उद्योग, मेडिकल डिवाइसेस और विश्वस्तरीय वेरहाउसिंग की सुविधाओं के बारे में विचार-विमर्श किया.
जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गोडघाटे ने उत्तर प्रदेश में मुख्यतः यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में टेक्सटाइल मशीनरी निर्माण की सुविधा के लिए 2500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस परियोजना से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में 5000 नए रोजगारों का सृजन होगा.
ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए तीन लोग, मौत