ETV Bharat / state

UP International Trade Show: यमुना प्राधिकरण लगाएगा स्टॉल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिखेगी झलक - Noida International Airport

ग्रेटर नोएडा में यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है. 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में आयोजित होने वाले इस ट्रेड शो में 66 देशों के 400 खरीदार शिरकत करेंगे.

इंटरनेशनल ट्रेड शो
इंटरनेशनल ट्रेड शो
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 9:18 PM IST

यमुना प्राधिकरण लगाएगा स्टॉल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होगा. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा. इस ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण भी अपना स्टॉल लगाएगी. ट्रेड शो में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य परियोजनाओं की प्रोग्रेस को प्रदर्शित किया जाएगा. इस पांच दिवसीय आयोजन में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीददार हिस्सा लेंगे.

प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पर आधारित होगा. यूपी सरकार ने प्रत्येक जिले में एक विशेष उत्पाद को जिले का उत्पाद घोषित किया है, जो उसकी पहचान है. जिले के उत्पादों को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए यह ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें यमुना प्राधिकरण ने भी हाल नंबर 3 लिया है, जिसमें वह प्राधिकरण क्षेत्र में जो इंडस्ट्रीज और जो इंडस्ट्री कलेक्टर है उनको प्रदर्शित करेंगे.

इसके साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जो लेआऊट है उसका कंस्ट्रक्शन मॉड्यूल ट्रेड शो में लगाया जाएगा. जहां पर नोएडा एयरपोर्ट की झलक देखने को मिलेगी. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के अलावा जो अन्य प्राधिकरण है वह भी वहां पर अपने क्षेत्र में हो रही विकास कार्यों को प्रदर्शित करेंगे. जिससे विदेशी निवेशक उनकी तरफ आकर्षित हो सकें.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को एक विस्तृत रेंज में प्रस्तुत किया जाएगा. यहा ओडीओपी पर आधारित उत्तर प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया जा रहा है. यह शो प्रोडक्ट्स कमोडिटी एवं सर्विसेज के लिए वन स्टॉप शॉप की भूमिका निभाते हुए उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देने में कारगर होगा. यह प्रदेश की आर्थिक प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आने वाले सालों में राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजन
  2. UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, पुलिस ने तेज की अपनी तैयारी

यमुना प्राधिकरण लगाएगा स्टॉल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होगा. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा. इस ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण भी अपना स्टॉल लगाएगी. ट्रेड शो में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य परियोजनाओं की प्रोग्रेस को प्रदर्शित किया जाएगा. इस पांच दिवसीय आयोजन में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीददार हिस्सा लेंगे.

प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पर आधारित होगा. यूपी सरकार ने प्रत्येक जिले में एक विशेष उत्पाद को जिले का उत्पाद घोषित किया है, जो उसकी पहचान है. जिले के उत्पादों को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए यह ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें यमुना प्राधिकरण ने भी हाल नंबर 3 लिया है, जिसमें वह प्राधिकरण क्षेत्र में जो इंडस्ट्रीज और जो इंडस्ट्री कलेक्टर है उनको प्रदर्शित करेंगे.

इसके साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जो लेआऊट है उसका कंस्ट्रक्शन मॉड्यूल ट्रेड शो में लगाया जाएगा. जहां पर नोएडा एयरपोर्ट की झलक देखने को मिलेगी. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के अलावा जो अन्य प्राधिकरण है वह भी वहां पर अपने क्षेत्र में हो रही विकास कार्यों को प्रदर्शित करेंगे. जिससे विदेशी निवेशक उनकी तरफ आकर्षित हो सकें.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को एक विस्तृत रेंज में प्रस्तुत किया जाएगा. यहा ओडीओपी पर आधारित उत्तर प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया जा रहा है. यह शो प्रोडक्ट्स कमोडिटी एवं सर्विसेज के लिए वन स्टॉप शॉप की भूमिका निभाते हुए उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देने में कारगर होगा. यह प्रदेश की आर्थिक प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आने वाले सालों में राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजन
  2. UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, पुलिस ने तेज की अपनी तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.