नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर (on peripheral expressway) पुलिस रिस्पांस ह्वीकल (पीआरवी) गश्त कर रही थी. पुलिस टीम ने कार सवार लोगों को एक्सप्रेस-वे पर खड़े वाहन से तेल चोरी करते देख लिया. पुलिस को देखकर चोर गिरोह के सदस्य कार पर सवार होकर भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. पकड़े जाने के डर से कार सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी (पीआरवी) को अपनी कार से टक्कर मार दी और कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
क्षतिग्रस्त ट्रॉला से चुरा रहे थे डीजल : दनकौर कोतवाल प्रभारी ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीते बुधवार एक हादसे में ट्रॉला क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रॉला को एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ा कर दिया गया था. देर रात पुलिस की पीआरवी एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रही थी. तभी पुलिस टीम ने देखा कि ट्रॉला से डस्टर कार पर सवार तीन लोग तेल चोरी कर रहे हैं. पुलिस को आता देख वे सब भागने लगे. इस दौरान उन लोगों ने पीआरवी को भी टक्कर मार दी. हादसे में पीआरवी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में उपनिरीक्षक विश्राम सिंह और कांस्टेबल यशपाल को चोटें आई हैं. मौका पाकर आरोपी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. तलाशी के दौरान कार में 6 गैलन मिले हैं. 5 गैलन खाली हैं, जबकि एक में 50 लीटर तेल है. गाड़ी से तेल चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर इससे पहले भी कई बार डीजल चोरी के मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भेजा है लेकिन उसके बाद भी एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं जो खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर
एक्सप्रेस वे पर लगीं अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रात के समय रोशनी के लिए लगाई गई लाइटें अधिकांश बंद रहती हैं. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी ये लाइटें चालू नहीं की गई हैं. यहां ड्राइवर गाड़ी को साइड में लगा कर आराम करते हैं, उसी दौरान खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाला गिरोह डीजल चोरी कर लेता है और मौके से फरार हो जाता है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते बरतें सावधानी : यदि आप भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहे हैं तो कुछ सावधानी अवश्य बरतें, अन्यथा आप भी किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं.
भूलकर भी रात के समय गाड़ी एक्स्रप्रेस-वे पर सुनसान स्थान पर खड़ी न करें.
यदि खड़ी करनी भी पड़े तो सजग रहे, कोशिश करें ऐसे स्थान पर वाहन रोकें जहां से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ना और उतरना आसान हो.
गाड़ी ऐसे स्थान पर भी खड़ा कर सकते हैं जहां पर एक्सप्रेस-वे किसी स्टेट अथवा नेशनल हाईवे के ऊपर से गुजर रहा है.
यदि गाड़ी को किसी एक्सप्रेस-वे पर रोकना ही पड़े तो सतर्क रहें.
गाड़ी में कोई खराबी आ जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें.
ये भी पढ़ें :- जामा मस्जिद में प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक, पिता- पति के साथ नहीं: बुखारी