नई दिल्ली/नोएडा: कासना थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा, दो अवैध पोनिया और एक बुलेट मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी चेकिंग अभियान में कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्धों को रोका. पुलिस ने जब संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुई. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उनके साथियों की जानकारी जुटा रही है.
कसना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की देर रात कासना थाना पुलिस सिरसा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बुलेट मोटरसाइकिल पर चार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए, जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, दो पोनिया और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह इन हथियारों की तस्करी करने किसके पास जा रहे थे और इन्होंने अब से पहले कितने लोगों को हथियारों की तस्करी की है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड